झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

रांचीः सिदो कान्हू मुर्मू विवि के रजिस्ट्रार को सीबीआई ने किया गिरफ्तार, JPSC नियुक्ति घोटाला से जुड़ा है मामला

दुमका स्थित सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार शंभू प्रसाद को सीबीआई की टीम ने गिरफ्तार किया है. यह गिरफ्तारी जेपीएससी नियुक्ति घोटाला मामले से संबंधित है. सीबीआई ने कांड संख्या आरसी 11ए / 12 मामले के तहत रजिस्ट्रार की गिरफ्तारी की है.

रजिस्ट्रार को CBI ने किया गिरफ्तार, cbi arrested registrar of skmu
सिविल कोर्ट

By

Published : Jun 15, 2020, 11:10 PM IST

रांचीः झारखंड के दुमका सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार शंभू प्रसाद सिंह को सीबीआई की टीम ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. जेल भेजने से पहले गिरफ्तार आरोपी को सीबीआई की विशेष अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे 27 जून तक के लिए न्यायिक हिरासत में लेते हुए जेल भेज दिया गया है.

और पढ़ें- झारखंड में मानसून हुआ सक्रिय, राजधानी रांची सहित कई जिलों में जोरदार बारिश

यह गिरफ्तारी जेपीएससी नियुक्ति घोटाला मामले से संबंधित है. सीबीआई ने कांड संख्या आरसी 11ए / 12 मामले के तहत रजिस्ट्रार की गिरफ्तारी की है. सीबीआई ने 3 महीने पहले ही आरोपियों के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट प्राप्त किया था, लेकिन लॉकडाउन के वजह से गिरफ्तारी नहीं हो सकी थी. इस मामले में जेपीएससी के तत्कालीन अध्यक्ष दिलीप प्रसाद वरीय सदस्य गोपाल प्रसाद भी आरोपी है.


ABOUT THE AUTHOR

...view details