नयी दिल्लीः झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से उनके आवास पर जाकर मुलाकात की. उनके साथ झारखंड का सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल भी था. प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व सीएम हेमंत सोरेन ने किया. अमित शाह के साथ बैठक करीब 30 मिनट तक चली. बैठक के बाद सीएम हेमंत ने मीडिया से बातचीत की.
इसे भी पढ़ें- मंत्री आलमगीर आलम पहुंचे दिल्ली, सर्वदलीय शिष्टमंडल में कांग्रेस का करेंगे प्रतिनिधित्व
उन्होंने कहा कि हम लोग चाहते हैं कि जातीय जनगणना हो और इसी को लेकर हमने सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल के साथ अमित शाह से मुलाकात की है. उन्होंने हमारी बातों को ध्यान पूर्वक सुना है. हम लोगों को उम्मीद है कि इस दिशा में केंद्र सरकार ठोस कदम उठाएगी. उन्होंने कहा कि इस देश में किसकी कितनी संख्या है इसका पता चलना चाहिए.
जानकारी देते सीएम हेमंत सोरेन जातीय जनगणना होगा तो कमजोर वर्ग की जातियों तक सरकार की योजनाएं पहुंचेगी और उनका विकास होगा. जाति जनगणना होगा तो कमजोर वर्ग की वास्तविक संख्या के आधार पर विकास कार्यक्रमों को बनाने में भी मदद मिलेगी.
इसे भी पढ़ें- नक्सल पर लगाम के लिए केंद्र और राज्यों की बैठक, अमित शाह कर रहे अध्यक्षता
उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट में केंद्र सरकार ने कहा है कि जातीय जनगणना नहीं करा सकते हैं लेकिन हम लोग सुप्रीम कोर्ट के निर्णय का इंतजार करेंगे. उन्होंने यह भी कहा कि आज केंद्रीय गृह मंत्री ने दिल्ली के विज्ञान भवन में नक्सल प्रभावित राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक की. इस मीटिंग में मैं भी मौजूद रहा, झारखंड में नक्सलियों के खिलाफ जो अभियान चलाया जा रहा है, उसकी क्या स्थिति है, उसके बारे में उनको बताया गया है. नक्सलवाद को पूरी तरह से खत्म करना है, इस दिशा में हम लोग प्रयासरत हैं.