रांचीः कोलकाता में गिरफ्तार झारखंड के विधायक (Congress MLA Cash Case) व 2 अन्य की जमानत याचिका पर कोलकाता हाई कोर्ट (Calcutta High Court) में 17 अगस्त को सुनवाई होगी. जस्टिस जॉयमाल्या बागची और जस्टिस अनन्या बंद्योपाध्याय की बेंच में बुधवार को सुनवाई होगी. इस मामले में आईपीसी की धारा 467 जोड़ी गई है.
ये भी पढ़ें-‘दादा’ पर दीदी की ममता, बंगाल से झारखंड में हेमंत सरकार बचाने में इस तरह कर रहीं मदद
गाड़ी से मिले थे 48 लाख कैश:30 जुलाई को झारखंड के तीन कांग्रेस विधायकों को ग्रामीण हावड़ा की पुलिस ने भारी मात्रा में नकदी के साथ हिरासत में लिया था. ये सभी एक गाड़ी पर सवार थे और पूर्वी मिदनापुर की ओर जा रहे थे. देर शाम इनकी गाड़ी को पांचला थाना अंतर्गत रानीहाटी मोड़ के पास रोका गया. गाड़ी की तलाशी की गयी तो उसमें भारी मात्रा में कैश बरामद किया गया. पश्चिम बंगाल के हुगली में झारखंड के तीन विधायकों जामताड़ा के इरफान अंसारी, खिजरी के राजेश कच्छप और कोलेबिरा के विक्सल कौंगाड़ी को गाड़ी में भारी मात्रा में कैश के साथ हिरासत में लिए गए थे. बाद में उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था.