झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

होलसेल मेडिसिन स्टोर से एक्सपायरी दवा की चोरी, लैपटॉप समेत 10 लाख नकदी भी ले गए चोर - रांची में चोरों ने दवा व्यवस्या के घर चोरी की

राजधानी में चोरों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है. सोमवार की रात अपराधियों ने दवाओं के होलसेल ऑफिस से 10 लाख नकद और एक्सपायर्ड दवाओं पर हाथ साफ किया. जानकारी के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.

दवा दुकान में चोरी

By

Published : Oct 1, 2019, 4:41 PM IST

रांची: राजधानी के अरगोड़ा इलाके में एक बार फिर चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया है. दवाईयों के थोक विक्रेता मुख्तार सिंह नामधारी के ऑफिस से अज्ञात चोरों ने सोमवार की देर रात 10 लाख नकद सहित लैपटॉप, मोबाइल और दवाइयां ले उड़े.

देखें पूरी खबर

क्या है पूरा मामला
रांची के अरगोड़ा थाना क्षेत्र के बिजली ऑफिस के ठीक पीछे मकान संख्या 202 में दवाईयों के थोक विक्रेता मुख्तार सिंह नामधारी का एसपी डिस्ट्रीब्यूटर्स का कार्यालय और गोदाम दोनों है. मंगलवार की सुबह जब नामधारी अपने कार्यालय के पास पहुंचे तो उन्होंने देखा कि मेन गेट का ताला टूटा पड़ा है. मेन गेट से अंदर जाने पर दो दरवाजों के भी ताले टूटे पड़े थे. ताला टूटा देख नामधारी यह समझ गए कि उनके कार्यालय में चोरी हुई है. अंदर जाकर जांच करने पर महीने की क्लोजिंग को लेकर जो नकद पैसे जमा थे वह भी गायब थे.

नामधारी के अनुसार 7 से 10 लाख के बीच पैसे बाजार वसूल कर आए थे, जो ऑफिस में ही रखे गए थे वह पैसे गायब हैं. चोरों के द्वारा कुछ दवाईयां भी चोरी की गई है, लेकिन वो सभी दवाईयां एक्सपायर्ड हो चुकी थी. नामधारी के अनुसार चोर ऑफिस में रखे एक लैपटॉप और मोबाइल को भी अपने साथ ले गए हैं. लैपटॉप में कई महत्वपूर्ण कागजातों के सॉफ्ट कॉपी सेव थे.

आये थे नल चुराने मिल गया नगद
बताया जा रहा कि होलसेल दवाई के कार्यालय में जो चोर चोरी करने के लिए आए थे दरअसल वे छोटे चोर थे. उन्होंने कार्यालय में लगे महंगे पानी के नलों को पहले चुराने की कोशिश कर रहे थे. कई जगह उन्होंने नल को बाहर निकालने की कोशिश भी की है, लेकिन वह उसमें सफल नहीं हो पाए हैं. ऑफिस के कागजात और अलमीरा को खोलने के दौरान उन्हें बैग में रखा नगद पैसा देखा, जिसके बाद वो सिर्फ पैसा लेकर मौके से फरार हो गए. बाहर निकलते निकलते चोरों ने टेबल पर रखा लैपटॉप और मोबाइल भी चुरा लिया.

ये ेभी पढ़ें-मिलिए छात्रों के इस IPS टीचर से, इनकी क्लास में खूब पढ़ते हैं बच्चे

एसपी डिस्ट्रीब्यूटर्स के मालिक मुख्तार सिंह नामधारी ने बताया कि पैसे और ज्यादा भी हो सकते हैं, क्योंकि मंथ क्लोजिंग की वजह से बाजार से पैसे लगातार आकर ऑफिस में ही रखे जाते हैं और फिर उन्हें दूसरे दिन बैंकों में जमा किया जाता है. फिलहाल पैसों का रिकॉर्ड मिलाया जा रहा हैं, ताकि पता लगाया जा सके कि कितने पैसों की चोरी हुई है.

पुलिस जांच में जुटी
चोरी की वारदात के बाद नामधारी अरगोड़ा थाना पहुंचे और पुलिस को पूरे मामले की जानकारी दी. मामले की जानकारी मिलते ही अरगोड़ा पुलिस ने फॉरेंसिक टीम को मौके पर भेज फिंगरप्रिंट्स और दूसरे सबूत इकट्ठा किए हैं. वहीं पुलिस आसपास के घरों में लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से चोरों को पहचानने की कोशिश कर रही है ताकि उन्हें गिरफ्तार किया जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details