रांची:झारखंड में महिलाओं के खिलाफ लगातार वारदात सामने आ रहे हैं(Cases of crime against women and girls)लोहरदगा में खेत में काम करने गई एक 55 वर्षीय महिला का पुलिस के दो जवानों ने गैंगरेप किया. दरिंदगी की हद यह कि उन्होंने महिला के नाजुक अंगों पर किसी धारदार चीज से वार किया. महिला रांची के रिम्स में जिंदगी-मौत से जूझ रही है. इसी जिले के में 40 साल का दीपक नायक पड़ोस में रहने वाली 9 साल की बच्ची को किसी बहाने पास के एक स्कूल में ले गया और उसका रेप किया. घर के लोग बच्ची की तलाश में निकले तो वह स्कूल के पास खून से लथपथ बेहोशी की हालत में मिली.
गढ़वा जिले के चिनिया थाना क्षेत्र के सरईदोहर गांव में दुर्गा पूजा पंडाल में सांस्कृतिक कार्यक्रम देखने गई एक नाबालिग लड़की का अपहरण कर कुछ लोगों ने उसका गैंगरेप किया. रांची के तमाड़ थाना अंतर्गत रांची बारेडीह गांव में एक 55 वर्षीय महिला को डायन करार देकर उसके अपने ही भतीजे जय स्वांसी ने धारदार हथियार से काट डाला. खूंटी के मारंगहादा गांव में मंगरा नाग ने अपनी भाभी को डायन होने के संदेह में लाठियों से पीट-पीटकर मार डाला. हजारीबाग जिले के बड़कागांव थाना अंतर्गत नापो खुर्द गांव में शशि कुमार नाम के व्यक्ति ने अपनी नवविवाहिता गर्भवती पत्नी पूजा की गोली मारकर हत्या कर दी.
ये भी पढ़ें:लोहरदगा में दिल्ली की निर्भया जैसा कांड, दुष्कर्म के बाद प्राइवेट पार्ट पर किया हमला, DGP ने मांगी रिपोर्ट
झारखंड में महिलाओं-बच्चियों से दरिंदगी और बर्बरता भरी ये वारदात उस वक्त की हैं, जब नवरात्रि के नौ दिनों में जब चहुंओर देवी की आराधना के मंत्र गूंज रहे थे. पुलिस-प्रशासन और सरकार के तमाम दावों के बावजूद पूरा राज्य मां-बहन-बेटियों के कत्लगाह और भयावह यातना गृह में तब्दील हो गया लगता है.
दुमका में बीते 40 दिनों में लड़कियों-महिलाओं के खिलाफ रोंगटे खड़ी करने चार वारदातें हुई हैं. बीते 23 अगस्त को दुमका नगर थानाक्षेत्र में शाहरुख नाम के एक युवक ने 12वीं की छात्रा पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी. अपने जख्मों के साथ हॉस्पिटल में पांच दिनों तक संघर्ष के बाद छात्रा ने दम तोड़ दिया. उसका कसूर सिर्फ यह था कि शाहरुख उसपर बातचीत और दोस्ती का दबाव डालता था, लेकिन उसने इससे इनकार कर दिया था.
दो सितंबर को दुमका के दिग्घी ओपी क्षेत्र में एक नाबालिग लड़की से रेप के बाद उसकी हत्या कर दी गई और इसके बाद उसकी लाश एक पेड़ से लटका दी गई. आरोपी अरमान नाम का युवक शादी का झांसा देकर कई महीनों से उसका यौन शोषण कर रहा था. 24 सितंबर को इसी जिले के जिले के सरैयाहाट प्रखंड अंतर्गत असवारी गांव के दबंगों ने तीन महिलाओं सहित चार लोगों को डायन-ओझा करार देकर जबरन मल-मूत्र पिलाया और उन्हें लोहे की गर्म छड़ों से दागा. चौथी वारदात 6 अक्टूबर की रात की है, जब दुमका जिला अंतर्गत जरमुंडी थाना क्षेत्र के भरतपुर भालकी गांव में राजेश राउत नामक शख्स ने 19 वर्षीय मारुति कुमारी के घर में घुसकर उसपर पेट्रोल उड़ेलकर आग लगा दी. मारुति उस वक्त गहरी नींद में थी. आग लगते ही वह चीखने लगी. आग लगाने वाले राजेश को उसने भागते हुए देखा. राजेश राउत शादीशुदा है, लेकिन इसके बावजूद वह मारुति और उसके घर वालों पर शादी के लिए दबाव बना रहा था। मारुति ने अगले दिन इलाज के लिए रिम्स रांची लाये जाने के दौरान दम तोड़ दिया.
7 अक्टूबर को लोहरदगा जिले के किस्को थाना क्षेत्र में पप्पू तुरी नाम के एक युवक ने अपनी पत्नी के किसी और से अवैध संबंध के शक में अपनी चार वर्षीय पुत्री को जिंदा जला डाला. मासूम बच्ची 80 फीसदी जल गई है. इसी रोज लातेहार में एक आर्केस्ट्रा कार्यक्रम देखकर घर लौटने के लिए रेलवे स्टेशन पहुंची 12 साल की एक नाबालिग से 11 युवकों ने गैंगरेप किया. 8 अक्टूबर को रांची तुपुदाना थाना क्षेत्र में 65 वर्ष की एक महिला को डायन करार देकर कुल्हाड़ी से काट डाला गया.