झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

प्रेम-प्रसंग के बाद ओडिशा के प्रोफेसर ने शादी से किया इंकार, लड़की ने कॉलेज के सामने दिया धरना - इंजीनियरिंग कॉलेज

ओडिशा के रायगढ़ा में प्रेम-प्रसंग के बाद शादी से इंकार करने का मामला सामने आया है. लड़की झारखंड की रहने वाली है. वहीं, लड़का ओडिशा के एक इंजीनियरिंग कॉलेज में प्रोफेसर है. बताया जा रहा है कि जब पीड़िता ने दहेज देने में असमर्थतता जताई तो लड़के की शादी कही और तय कर दी गई.

पीड़िता के साथ आरोपी प्रोफेसर

By

Published : Sep 2, 2019, 12:02 AM IST

ओडिशा: रायगढ़ा में झारखंड की रहने वाली लड़की और उसके माता-पिता ने इंजीनियरिंग कॉलेज के सामने धरना दिया है. लड़की के परिजनों ने वीरेन नाम के लड़के पर आरोप लगाया है कि लड़के ने लड़की के साथ प्रेम संबंध बनाए और फिर शादी करने से इनकार कर दिया.

जानकारी के अनुसार, वीरेन पटनायक इंजीनियरिंग कॉलेज में प्रोफेसर है. मामले को लेकर लड़की के माता-पिता विरेन के परिवार से भिड़ गए. उनका कहना है कि लड़के के परिवार वालों ने पहले शादी के लिए सहमति जताई थी, लेकिन फिर वादा खिलाफी की गई. लड़के के परिवार वालों ने दहेज की मांग की थी, लेकिन पीड़िता का परिवार दहेज देने में असमर्थ है.

ये भी पढ़ें-घर में घुसकर अज्ञात युवकों का उपद्रव, मारपीट और तोड़फोड़ कर हुए फरार

वीरेन की शादी दूसरी जगह तय होने का कर रहे है विरोध

बताया जा रहा है कि इंजीनियरिंग कॉलेज में प्रोफेसर वीरेन ने अपने कॉलेज की ही छात्रा के साथ पहले प्रेम संबंध बनाया. जिसके बाद शादी के लिए सहमति भी जताई. लेकिन बाद में दहेज के रूप में 5 लाख रुपए की मांग करने लगा. जहां पीड़ित परिवार ने मांग को पूरा करने में असमर्थता जताई. जिसके बाद वीरेन की शादी दूसरी लड़की से तय कर दी गई. पीड़िता के माता-पिता ने वीरेन के इस कदम का विरोध किया और इसकी शिकायत महिला पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details