रांची: अरगोड़ा की साकेत बिहार कॉलोनी के रहने वाले जगत कुमार मोहन के बैंक खाते से धोखाधड़ी कर 40 लाख रुपए की अवैध निकासी का मामला सामने आया है. धोखाधड़ी का आरोप हरमू हाउसिंग कॉलोनी के रहने वाले रंजन कुमार और संदीप कुमार पर लगा है. इस संबंध में जगत कुमार के बेटे विजय कुमार मोहन ने अरगोड़ा थाने में दोनों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है.
इसे भी पढ़ें-प्राइवेट अस्पतालों में गर्भवती महिलाओं की जान से हो रहा खिलवाड़, नॉर्मल की जगह करते हैं सिजेरियन डिलीवरी
रांची: बुजुर्ग के खाते से 40 लाख गायब, पड़ोसी पर निकासी का आरोप - अरगोड़ा पुलिस थाने में अवैध निकासी
अरगोड़ा की साकेत बिहार कॉलोनी के रहने वाले जगत कुमार मोहन के बैंक खाते से धोखाधड़ी कर 40 लाख रुपए की अवैध निकासी का मामला सामने आया है. इस संबंध में जगत कुमार के बेटे विजय कुमार मोहन ने अरगोड़ा थाने में दोनो के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है.
क्या है आरोप
दर्ज प्राथमिकी में आरोप लगाया है कि उनके पिता बुजूर्ग हैं और बहन भी दिव्यांग है. इसका फायदा उठाकर दोनों आरोपियों ने बारी-बारी से पिता के खाते से राशि की निकासी कर ली. इधर, पुलिस ने दर्ज प्राथमिकी के आधार पर जांच शुरू कर दी है. मामले में पुलिस दोनों आरोपियों को दबोचने की तैयारी कर रही है.
रिटायरमेंट व पेंशन के थे पैसे
अरगोड़ा, साकेत बिहार में रहने वाले विजय कुमार मोहन ने पुलिस को बताया कि उनके पिता जगत कुमार मोहन हरमू हाउसिंग कॉलानी में छोटी बहन के साथ रहते हैं. छोटी बहन मंदबुद्धी की है. छोटा भाई मोरहाबादी में रहता है. दोनों भाई सक्षम हैं. पिता के रिटायरमेंट के बाद उनके सेवानिवृत्ति लाभ और पेंशन के बारे में कभी भी पूछताछ नहीं करते थे. दोनों का खर्च भी बहुत कम था. अधिक उम्र होने के कारण वह बैंक नहीं जा पाते थे. इसलिये वह बगल में रहने वाले रंजन और संदीप की मदद लिया करते थे. इसी का फायदा उठाकर उन्होंने पैसे की निकासी कर ली.