रांची: सीआरपीएफ के असिस्टेंट कमांडेंट संतोष कुमार के खिलाफ सीबीआई एसीबी ने आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने का मामला दर्ज किया है. संतोष कुमार सीआरपीएफ मुख्यालय रांची में प्राइवेट सेक्रेट्री हेड क्वार्टर के पद पर कार्यरत हैं.
शिकायत के बाद हुई जांच
सीबीआई एसीबी को असिस्टेंट कमांडेंट के बारे में आय से अधिक संपत्ति को लेकर शिकायत मिली थी. सूचना के सत्यापन करने के दौरान सीबीआई ने जांच में पाया कि 6 साल में असिस्टेंट कमांडेंट ने 1.03 करोड़ की कमाई की है. संतोष कुमार ने अपने और अपने परिजनों के नाम पर इसी दौरान 64.02 लाख की चल और अचल संपत्ति भी बनाई थी.