झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

रांची में साइबर कैफे खोलने पर केस दर्ज, 66 वाहन चालकों ने भी तोड़ा लॉकडाउन - Lockdown violation in Ranchi

रांची के चुटिया इलाके में पावर हाउस चौक के नजदीक श्री राम साईबर कैफे पर लॉकडाउन उल्लंघन के मामले में दुकानदार के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है. रविवार को चुटिया पुलिस ने गश्ती के दौरान कैफे में भीड़ लगी देखी.

case filed for opening cyber cafe in ranchi
66 वाहनों ने भी तोड़ा लॉकडाउन

By

Published : May 10, 2020, 11:54 PM IST

रांची: पुलिस ने जब भीड़ इकट्ठा होने का कारण पूछा तो बताया गया कि कैफे खोला गया है. आसपास के लोग कैफे संबंधि कार्य के लिए जुटे हैं. पुलिस ने कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए दुकान के संचालक धीरज कुमार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है. इधर, लॉकडाउन के दौरान चुटिया इलाके में बेवजह वाहन लेकर घर से बाहर निकलने वाले 66 वाहन चालकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है.

चुटिया थाना क्षेत्र के विभिन्न इलाको में अनावश्यक रुप से घूम रहे लोगों पर यह प्राथमिकी चुटिया थाना के एसआई सूर्यकांत कुमार के बयान पर दर्ज की गई है. पुलिस द्वारा सभी से आग्रह किया जा रहा है कि घरों पर रहें और सुरक्षित रहें. बेवजह सड़कों पर वाहनों से न निकलें. बावजूद इसके लोग काम के बहाने सड़कों पर वाहन दौड़ा रहे हैं. हालांकि लोगों का कहना था कि दूध और राशन लेने के लिए निकलने पर भी केस दर्ज किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details