रांची: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और केंद्रीय समाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री रामदास अठावले के खिलाफ रांची की निचली अदालत में धोखाधड़ी और जालसाजी का आरोप लगाते हुए शिकायतवाद दर्ज किया गया है. रांची की निचली अदालत में अधिवक्ता हरेंद्र कुमार सिंह ने शिकायतवाद (संख्या- 6466/19) दायर किया है.
मामले की सुनवाई न्यायिक दंडाधिकारी अजय कुमार गुड़िया की अदालत में हुई अदालत ने मामले की अगली सुनवाई के लिए 1 फरवरी की तारीख निर्धारित की है. उस दिन शिकायतकर्ता का बयान शपथ पत्र दर्ज किया जाएगा. शिकायतकर्ता हरेंद्र कुमार सिंह का कहना है कि 2014 के लोकसभा चुनाव के दौरान अपने चुनावी भाषणों में नरेंद्र मोदी ने कहा था कि विदेशों से काला धन लाएंगे. जिससे सभी भारतीय नागरिकों के खाते में 15-15 रुपए जमा हो जाएगा.
पढ़ें-पलामू: हेमंत सोरेन का लगा विवादित पोस्टर, जेएमएम नेता पर कार्रवाई की तैयारी
साथ ही 3 सरकारी नौकरी का सृजन करने का भी वादा किया था. यह तमाम बातें भारतीय जनता पार्टी के घोषणा पत्र में भी शामिल था. नरेंद्र मोदी ने यह वादा जनता से 9 मई 2013 को छत्तीसगढ़ के केंनकार में किया था और ऐसे भाषणों के बाद लोगों ने प्रचंड बहुमत से उन्हें जिताया. लेकिन अबतक ना तो भारतीय नागरिकों के खाते में 15 -15 लाख रुपए आए और ना ही नौकरी सृजन की गई.