रांचीः मशहूर फिल्म निर्माता और निदेशक एकता कपूर सहित पांच अन्य के खिलाफ धोखाधड़ी और ठगी के आरोप में मुकदमा किया गया है. यह मुकदमा पिस्का मोड़ के झारखंड नगर स्थित पराशर टावर निवासी रानी सिन्हा ने अपने वकील रमेश चंद्र की ओर से की गई है. जिसमें कहा गया है कि सभी आरोपियों ने मिलकर उससे बालाजी फिल्म स्टूडियो का बैनर दिखाकर नौकरी देने की लालच दी गई थी और उससे 2 लाख 86 हजार रुपए की ठगी भी की थी.
एकता कपूर के साथ आईसीई इंस्टीट्यूट और इसके सूचना पदाधिकारी अर्पित गुप्ता, इंस्टीट्यूट के राष्ट्रीय प्रसारण हेड रिचा बोदास और पटना स्थित आईसीई इंस्टीट्यूट के निदेशक का नाम शामिल है. मुकदमे की सुनवाई न्यायिक दंडाधिकारी अभिषेक प्रसाद की अदालत में हुई. कोर्ट ने सुनवाई करते हुए शिकायतकर्ता रानी सिन्हा का बयान दर्ज किया. इसके बाद मामले से जुड़े अन्य गवाहों का बयान दर्ज करने के लिए कोर्ट में अगली तिथि निर्धारित की है.