झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

तमाड़ के जंगलों से भारी मात्रा में कारतूस और विस्फोटक बरामद, जवानों को नुकसान पहुंचाने की थी प्लानिंग - explosives recovered from tamar

Cartridges and explosives recovered from ranchi tamar forest ,  explosives recovered from ranchi,   रांची में कारतूस और विस्फोटक बरामद,  तमाड़ से कारतूस और विस्फोटक बरामद
बरामद कारतूस

By

Published : Aug 25, 2020, 5:52 PM IST

Updated : Aug 25, 2020, 7:36 PM IST

17:47 August 25

गिरफ्तार नक्सलियों की निशानदेही पर भारी मात्रा में कारतूस और विस्फोटक बरामद

देखें पूरी खबर

रांची: झारखंड के रांची, खूंटी और सरायकेला के ट्राई जंक्शन पर तीनों जिलों की पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में अब तक पांच कुख्यात नक्सली पकड़े जा चुके हैं. गिरफ्तार नक्सलियों की निशानदेही पर रांची के तमाड़ के जंगलों से भारी मात्रा में कारतूस और विस्फोटक बरामद किए गए हैं.

कारतूस और विस्फोटक बरामद

गिरफ्तार पांच लाख के इनामी नक्सली कमांडर जीतराय मुंडा और जोगन पूर्ति की निशानदेही पर राजधानी रांची के तमाड़ थाना क्षेत्र के जरागोड़ा बड़ा पहाड़ के नीचे स्थित घने जंगलों में जमीन के अंदर छिपाकर रखा हुआ कारतूस और विस्फोटक रांची पुलिस ने बरामद किया है. गिरफ्तार नक्सलियों की निशानदेही पर जंगल के अंदर से 303 बोर की 247 गोलियां, 3 हैंडग्रेनेड, 10 इलेक्ट्रॉनिक डेटोनेटर और एक केन बम बरामद किया गया है. हैंड ग्रेनेड इलेक्ट्रॉनिक डेटोनेटर और केन बम को पुलिस ने जंगल में ही डिफ्यूज कर दिया.

ये भी पढ़ें-पलामू बार एसोसिएशन तीन दिनों के लिए सील, 24 से अधिक वकील मिले कोरोना पॉजिटिव

बड़ी सफलता

रांची के रूरल एसपी नौशाद आलम ने बताया कि खूंटी, सराइकेला और रांची के ट्राई जंक्शन में नक्सलियों के खिलाफ बड़ा अभियान चलाया जा रहा है. इसी अभियान के तहत रांची, खूंटी और सरायकेला से बड़ी सफलता हाथ लगी है. ग्रामीण एसपी ने बताया कि सरायकेला से भी भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किए गए हैं, जो कारतूस जंगल से बरामद किए गए हैं उन्हें पुलिस के खिलाफ ही इस्तेमाल करने के लिए छिपाकर रखा गया था. मौका मिलते ही नक्सली इसे प्रयोग करने वाले थे. सभी नक्सलियों को खूंटी पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

Last Updated : Aug 25, 2020, 7:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details