रांची: रघुवर सरकार में लगातार आंदोलित रहे हाई स्कूल शिक्षक सफल अभ्यर्थी और पंचायत सचिव सफल अभ्यर्थियों ने हेमंत सरकार से उम्मीद लेकर राजभवन के सामने धरना-प्रदर्शन किया. इस धरना के माध्यम से अपनी मांगों को एक बार फिर रखा है. इन अभ्यर्थियों की माने तो पूर्ववर्ती सरकार में वह लगातार अपनी मांगों को लेकर आंदोलनरत रहे हैं, लेकिन उनकी मांगों को नहीं सुना गया. वहीं, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से उन्हें काफी अपेक्षाएं हैं, इसलिए उन्हें अवगत कराने के लिए ही इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है.
धरना-प्रदर्शन कर अभ्यर्थियों ने की मांग
गौरतलब है कि हाई स्कूल शिक्षक नियुक्ति 2016 में इतिहास, नागरिक शास्त्र से जुड़े विषयों के शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया कुछ जिलों में अब तक नहीं हुई है. हाई स्कूल शिक्षक सीधी बहाली में 55 प्रतिशत नियुक्ति पूरी हो चुकी है. केवल 5 प्रतिशत की नियुक्ति बाकी है. 6 जिलों में इतिहास नागरिक शास्त्र विषय की नियुक्तियां पूरी कर ली गई हैं. जबकि 18 जिलों में अभी भी नियुक्ति बाकी है और इन विषयों पर जल्द से जल्द नियुक्ति प्रक्रिया शुरू की जाए. इसी मांगों को लेकर एक बार फिर हाई स्कूल शिक्षक नियुक्ति अभ्यर्थियों ने राजभवन के सामने धरना दिया.