झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

राजभवन के सामने धरना-प्रदर्शन, अभ्यर्थियों ने कहा- मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से हैं उम्मीदें - नियुक्ति पत्र देने की मांग

रांची में राजभवन के सामने शुक्रवार को हाई स्कूल शिक्षक सफल अभ्यर्थी और पंचायत सचिव सफल अभ्यर्थियों ने धरना-प्रदर्शन किया. नियुक्ति पत्र देने की मांग को लेकर अभ्यर्थियों में नई सरकार से उम्मीदें जगी हैं. उनका कहना है कि हेमंत सरकार में उन्हें जल्द से जल्द नियुक्ति मिलने की उम्मीद है.

Candidates protest for appointment letter in ranchi
धरना-प्रदर्शन करते अभ्यर्थी

By

Published : Jan 10, 2020, 5:02 PM IST

रांची: रघुवर सरकार में लगातार आंदोलित रहे हाई स्कूल शिक्षक सफल अभ्यर्थी और पंचायत सचिव सफल अभ्यर्थियों ने हेमंत सरकार से उम्मीद लेकर राजभवन के सामने धरना-प्रदर्शन किया. इस धरना के माध्यम से अपनी मांगों को एक बार फिर रखा है. इन अभ्यर्थियों की माने तो पूर्ववर्ती सरकार में वह लगातार अपनी मांगों को लेकर आंदोलनरत रहे हैं, लेकिन उनकी मांगों को नहीं सुना गया. वहीं, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से उन्हें काफी अपेक्षाएं हैं, इसलिए उन्हें अवगत कराने के लिए ही इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है.

देखें पूरी खबर

धरना-प्रदर्शन कर अभ्यर्थियों ने की मांग
गौरतलब है कि हाई स्कूल शिक्षक नियुक्ति 2016 में इतिहास, नागरिक शास्त्र से जुड़े विषयों के शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया कुछ जिलों में अब तक नहीं हुई है. हाई स्कूल शिक्षक सीधी बहाली में 55 प्रतिशत नियुक्ति पूरी हो चुकी है. केवल 5 प्रतिशत की नियुक्ति बाकी है. 6 जिलों में इतिहास नागरिक शास्त्र विषय की नियुक्तियां पूरी कर ली गई हैं. जबकि 18 जिलों में अभी भी नियुक्ति बाकी है और इन विषयों पर जल्द से जल्द नियुक्ति प्रक्रिया शुरू की जाए. इसी मांगों को लेकर एक बार फिर हाई स्कूल शिक्षक नियुक्ति अभ्यर्थियों ने राजभवन के सामने धरना दिया.

पंचायत सचिव अभ्यर्थियों ने भी दिया धरना
वहीं, पंचायत सचिव अभ्यर्थियों की अंतिम मेधा सूची जारी कर जल्द ही नियुक्ति पत्र देने की मांग को लेकर पंचायत सचिव अभ्यर्थियों ने भी धरना प्रदर्शन किया. इन अभ्यर्थियों का कहना है कि रघुवर सरकार में ये लोग नियुक्ति को लेकर लगातार आंदोलित रहे हैं, लेकिन आज तक नियुक्ति नहीं हो पाई है. आशा है कि हेमंत सरकार में उन्हें नियुक्ति पत्र जरूर मिलेगा.

ये भी देखें-देशद्रोह के मामले में झारखंड अव्वल, दो साल में दोगुने हुए आंकड़े

बता दें कि रघुवर सरकार में नियुक्ति प्रक्रिया में कुछ हद तक तेजी लाई गई थी, लेकिन आचार संहिता लागू होने के बाद यह नियुक्ति प्रक्रिया पूरी तरह सुस्त हो गया था. एक बार फिर नई सरकार बनने से इन अभ्यर्थियों में उम्मीद जगी है कि उन्हें जल्द से जल्द नियुक्ति पत्र दे दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details