रांची: हाई स्कूल शिक्षक नियुक्ति में राज्य के सैकड़ों अभ्यर्थी अभी भी दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर हैं. जबकि यह अभ्यर्थी सफल हैं इसके बावजूद इन्हें जेएसएससी की मनमानी के कारण संबंधित अधिकारियों का दरवाजा खटखटाना पड़ रहा है. इस बार यह सफल अभ्यर्थी राजभवन पहुंचे और राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू को अपनी समस्याओं से अवगत कराया. गौरतलब है कि कुछ कागजातों की वेरिफिकेशन सही तरीके से नहीं होने के कारण इनकी नियुक्ति लटकी हुई है.
दरअसल, राज्य भर के सैकड़ों हाई स्कूल सफल अभ्यर्थियों के डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन सही तरीके से नहीं होने की वजह से इनका भविष्य अधर में लटक गया है. सैकड़ों ऐसे सफल अभ्यर्थी हैं जिनका नाम फाइनल लिस्ट में नहीं आया. इनको जानकारी दी गई कि जाति प्रमाण पत्र आवासीय प्रमाण पत्र में त्रुटि है. हालांकि जेएसएससी द्वारा मांगे गए तमाम कागजातों को इन सफल अभ्यर्थियों ने मुहैया करा दिया है. सीओ वेरिफिकेशन के बाद आवासीय और जाति प्रमाण पत्र भी सौंपा गया है.