झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू के दर पर पहुंचे अभ्यर्थी, कहा- बरगला रही है JSSC - candidates complain to governor

राज्य भर के सैकड़ों हाई स्कूल सफल अभ्यर्थियों के डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन सही तरीके से नहीं होने की वजह से इनका भविष्य अधर में लटक गया है. सैकड़ों ऐसे सफल अभ्यर्थी हैं जिनका नाम फाइनल लिस्ट में नहीं आया. इनको जानकारी दी गई कि जाति प्रमाण पत्र आवासीय प्रमाण पत्र में त्रुटि है. हालांकि जेएसएससी द्वारा मांगे गए तमाम कागजातों को इन सफल अभ्यर्थियों ने मुहैया करा दिया है. इसको लेकर अभ्यर्थियों ने राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की है.

राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू के दर पर पहुंचे अभ्यर्थी

By

Published : Oct 29, 2019, 2:45 PM IST

रांची: हाई स्कूल शिक्षक नियुक्ति में राज्य के सैकड़ों अभ्यर्थी अभी भी दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर हैं. जबकि यह अभ्यर्थी सफल हैं इसके बावजूद इन्हें जेएसएससी की मनमानी के कारण संबंधित अधिकारियों का दरवाजा खटखटाना पड़ रहा है. इस बार यह सफल अभ्यर्थी राजभवन पहुंचे और राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू को अपनी समस्याओं से अवगत कराया. गौरतलब है कि कुछ कागजातों की वेरिफिकेशन सही तरीके से नहीं होने के कारण इनकी नियुक्ति लटकी हुई है.

वीडियो में देखें पूरी खबर

दरअसल, राज्य भर के सैकड़ों हाई स्कूल सफल अभ्यर्थियों के डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन सही तरीके से नहीं होने की वजह से इनका भविष्य अधर में लटक गया है. सैकड़ों ऐसे सफल अभ्यर्थी हैं जिनका नाम फाइनल लिस्ट में नहीं आया. इनको जानकारी दी गई कि जाति प्रमाण पत्र आवासीय प्रमाण पत्र में त्रुटि है. हालांकि जेएसएससी द्वारा मांगे गए तमाम कागजातों को इन सफल अभ्यर्थियों ने मुहैया करा दिया है. सीओ वेरिफिकेशन के बाद आवासीय और जाति प्रमाण पत्र भी सौंपा गया है.

ये भी पढ़ें-झारखंड के सभी थानों के मैन पावर की मांगी गई जानकारी, पुलिस मुख्यालय करेगा मंथन

एसडीओ द्वारा उनके आवासीय और जाति प्रमाण पत्र का वेरिफिकेशन भी हो चुका है और वह भी जेएसएससी को मुहैया कराया गया, लेकिन इसे भी जेएसएससी मानने को तैयार नहीं है. सफल अभ्यर्थियों का कहना है कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश की भी अवहेलना जेएसएससी द्वारा की जा रही है. आदेश में भी साफ तौर पर कहा गया है कि नियुक्ति के पहले बने आवासीय और जाति प्रमाण पत्र मान्य होंगे. इसके साथ ही डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के दौरान मांगे गए आवेदन को अभ्यर्थी दे सकते हैं.

इसी कड़ी में हाई स्कूल सफल अभ्यर्थियों ने राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की और उन्हें मामले से अवगत कराया. बताते चले कि यह सफल अभ्यर्थी पिछले कई दिनों से लगातार संबंधित अधिकारियों के दफ्तर के चक्कर काट रहे हैं, लेकिन किसी ने भी इनके लिए ठोस पहल नहीं की है. ऐसे में इनका भविष्य अधर में लटक गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details