रांची: झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर पहले चरण का मतदान 30 नवंबर को हुआ. कांके विधानसभा क्षेत्र में मतदान तीसरे चरण में किया जाना है. चुनाव को लेकर कांके विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी कड़ी मेहनत कर रहे हैं. विधानसभा में यूं तो पिछले कई बार से बीजेपी का कब्जा रहा है. ऐसे में महागठबंधन प्रत्याशी सुरेश बैठा कांके विधानसभा क्षेत्र में मजबूती के साथ जी तोड़ मेहनत कर रहे हैं.
महागठबंधन के तहत कांग्रेस को कांके सीट मिली है. कांग्रेस प्रत्याशई सुरेश बैठा धुंआधार जनसंपर्क कर रहे हैं.वो हर मंदिर में माथा टेक रहे हैं. क्षेत्र भ्रमण के दौरान सुरेश कुमार बैठा ने कहा कि पूरे गांव का भ्रमण करके मैंने जनता से यह जानने की कोशिश की है कि गांव की समस्या क्या है. निश्चित तौर पर अगर हम विधायक चुने जाते हैं तो सबसे पहले हमारी प्राथमिकता होगी किस गांव में अच्छी सड़क हो और साथ ही किसानों के लिए जल संचयन के लिए सुविधा हो.
ये भी पढ़ें - जमशेदपुर और खूंटी में आज गरजेंगे PM मोदी, सीएम और नीलकंठ मुंडा के लिए मांगेंगे वोट
इस बार के चुनाव प्रचार में एक बात तो जरूर है कि जनसंपर्क अभियान के दौरान नेता हर गांव का दौरा कर रहे हैं ताकि जीतने के बाद उस गांव का भला हो सके, लेकिन जीतने के बाद प्रत्याशी इस बात को भूल जाते हैं कि उन्होंने वोट मांगते समय जनता से कुछ वादे भी किए हैं. खैर कांके विधानसभा किसकी झोली में जाती है ये तो 23 दिसंबर को स्पष्ट हो जाएगा.
कांके से बीजेपी उम्मीदवार समरी लाल
चुनावी दौर में हर तरफ प्रत्याशी वोटरों को लुभाने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपनाते हैं लेकिन भारतीय जनता पार्टी ने विधानसभा चुनाव 2019 में कांके सीट से एक ऐसे प्रत्याशी को टिकट दिया है जिसके पास ना तो अपना घर है और ना ही अपना कोई संपत्ति.