झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

झारखंड विधानसभा चुनाव 2019ः चुनावी समर में प्रत्याशी जमकर बहा रहे पसीना, हर चौखट पर लगा रहे हाजिरी

चुनावी दौर में हर तरफ प्रत्याशी वोटरों को लुभाने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपना रहे हैं. चुनाव प्रचार को लेकर कांके से कांग्रेस प्रत्याशी सुरेश बैठा भी प्रचार मैदान में जमकर पसीना बहाते नज़र आ रहे हैं. तो दूसरी तरफ बीजेपी ने इस सीट से ऐसे उम्मीदवार पर दाव खेला है जिसके पास न तो अपना घर हैं और न ही धन. बीजेपी प्रत्याशी समरी लाल पर स्थानीय नहीं होने का भी आरोप लग चुका है.

Campaigning of assembly election candidate
कांके विधानसभा क्षेत्र में चुनावी घमासान

By

Published : Dec 3, 2019, 5:36 PM IST

Updated : Dec 4, 2019, 3:13 PM IST

रांची: झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर पहले चरण का मतदान 30 नवंबर को हुआ. कांके विधानसभा क्षेत्र में मतदान तीसरे चरण में किया जाना है. चुनाव को लेकर कांके विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी कड़ी मेहनत कर रहे हैं. विधानसभा में यूं तो पिछले कई बार से बीजेपी का कब्जा रहा है. ऐसे में महागठबंधन प्रत्याशी सुरेश बैठा कांके विधानसभा क्षेत्र में मजबूती के साथ जी तोड़ मेहनत कर रहे हैं.

वीडियो में देखिए पूरी खबर

महागठबंधन के तहत कांग्रेस को कांके सीट मिली है. कांग्रेस प्रत्याशई सुरेश बैठा धुंआधार जनसंपर्क कर रहे हैं.वो हर मंदिर में माथा टेक रहे हैं. क्षेत्र भ्रमण के दौरान सुरेश कुमार बैठा ने कहा कि पूरे गांव का भ्रमण करके मैंने जनता से यह जानने की कोशिश की है कि गांव की समस्या क्या है. निश्चित तौर पर अगर हम विधायक चुने जाते हैं तो सबसे पहले हमारी प्राथमिकता होगी किस गांव में अच्छी सड़क हो और साथ ही किसानों के लिए जल संचयन के लिए सुविधा हो.

ये भी पढ़ें - जमशेदपुर और खूंटी में आज गरजेंगे PM मोदी, सीएम और नीलकंठ मुंडा के लिए मांगेंगे वोट

इस बार के चुनाव प्रचार में एक बात तो जरूर है कि जनसंपर्क अभियान के दौरान नेता हर गांव का दौरा कर रहे हैं ताकि जीतने के बाद उस गांव का भला हो सके, लेकिन जीतने के बाद प्रत्याशी इस बात को भूल जाते हैं कि उन्होंने वोट मांगते समय जनता से कुछ वादे भी किए हैं. खैर कांके विधानसभा किसकी झोली में जाती है ये तो 23 दिसंबर को स्पष्ट हो जाएगा.

कांके से बीजेपी उम्मीदवार समरी लाल

चुनावी दौर में हर तरफ प्रत्याशी वोटरों को लुभाने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपनाते हैं लेकिन भारतीय जनता पार्टी ने विधानसभा चुनाव 2019 में कांके सीट से एक ऐसे प्रत्याशी को टिकट दिया है जिसके पास ना तो अपना घर है और ना ही अपना कोई संपत्ति.

वीडियो में देखिए समरी लाल का चुनाव प्रचार

काके विधानसभा क्षेत्र से इस बार वर्तमान विधायक जीतू चरण राम की टिकट काटकर समरी लाल पर बीजेपी ने भरोसा जताया है. समरी लाल पर स्थानीय नहीं होने आरोप लगा है जिसको लेकर निर्वाचन आयोग से लेकर विपक्षी दलों ने हाईकोर्ट का दरवाजा भी खटखटाया है.

ये भी पढ़ें -सरायकेला-खरसावां विधानसभा में शांतिपूर्ण चुनाव कराना बड़ी चुनौती, 6 महीने में 5 नक्सल वारदात

ऐसे में भारतीय जनता पार्टी कांके विधानसभा क्षेत्र में मजबूती के साथ पकड़ बनाए रखने के लिए रांची के सांसद संजय सेठ, उपमहापौर संजीव विजयवर्गीय, कांके के पूर्व विधायक रामचंद्र बैठा, मौजूदा विधायक जीतू चरण राम सहित कई ऐसे दिग्गज हैं जो समरी लाल के साथ चुनावी मैदान में कदम से कदम मिला कर चल रहे हैं और जीताने के लिए जी तोड़ मेहनत कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें -बढ़ सकती है लालू यादव की मुश्किलें, IRCTC मामले में आज होगी सुनवाई

वहीं, वैश्य मोर्चा की बैठक में हरीनाथ साहू ने कहा कि बीजेपी ने एक ऐसे प्रत्याशी को टिकट दिया है जिनका नाम ही कांके विधानसभा क्षेत्र में काफी है. ऐसा ईमानदार और कर्मठ उम्मीदवार को टिकट देना सिर्फ बीजेपी में ही संभव है. ऐसे में भारतीय जनता पार्टी के तमाम कार्यकर्ता इस चुनाव को जीतने में अथक प्रयास करेंगे.

ये भी पढ़ें -CM रघुवर दास ने देर रात की क्षेत्र में पदयात्रा, चुनावी दौरे में पुत्र ललित दास भी दे रहे साथ

बीजेपी से कांके प्रत्याशी समरी लाल को जीत दिलाने को लेकर सांसद, उपमहापौर और पूर्व विधायक तक लगे हुए हैं. ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि 23 दिसंबर को आखिर कांके क्षेत्र की जनता किस पर भरोसा जताती है.

Last Updated : Dec 4, 2019, 3:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details