धनबादः झारखंड सरकार के निर्देश के बाद फिर एक बार कोरोना की चेन को तोड़ने के लिए जिला आपदा प्रबंधन प्रधिकार और उपायुक्त उमाशंकर सिंह काफी सक्रिय हैं. बंगाल से झारखंड के लगने वाले सभी बॉर्डर पर प्रवासियों को क्वॉरेंटाइन किया जा रहा है.
धनबाद में कोरोना जांच में आई तेजी, बंगाल से आने वालों को किया जा रहा क्वॉरेंटाइन
धनबाद में कोरोना की चेन को तोड़ने के लिए जिला प्रशासन और आपदा प्रबंधन प्रधिकार लगातार सक्रिय है. इस सिलसिले में झारखंड से लगने वाले सभी बॉर्डर से आने जाने वाले लोगों को क्वॉरेंटाइन किया जा रहा है.
निरसा के मैथन स्थित डीबुडीह चेक पोस्ट, चिरकुडा चेक पोस्ट और मैथन डैम पर शिविर लगाकर जांच की जा रही है, जहां हर पोस्ट पर मजिस्ट्रेट और पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई है ताकि कोई भी बिना जांच के झारखंड में प्रवेश न कर सके. स्वास्थ्यकर्मी हर व्यक्ति की जांच कर रही है. संक्रमित पाए जाने वाले व्यक्ति को गोपालगंज स्थित कोविड अस्पताल भेजा जा रहा है, ताकि कोरोना संक्रमण के चेन को तोड़ा जा सके.
वहीं, शिविर की जांच कर रहे निरसा सीएचसी प्रभारी रोहित गौतम ने बताया कि डीसी के निर्देश पर बंगाल से झारखंड में आने वाले रास्ते चिरकुंडा, मैथन और मैथन डैम पर कोरोना जांच शिविर लगाया गया ताकि ज्यादा से जायदा लोगों की कोरोना जांच हो सके.