रांची: कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए साफ-सफाई सबसे ज्यादा जरूरी है, ऐसे में शहर को सेनेटाइजेशन के काम में रांची नगर निगम जुट गई है. इसी के तहत बुधवार नगर आयुक्त मनोज कुमार के निर्देश पर शहर के 53 वार्डों में सेनेटाइजेशन किया गया. जिसमें 6 गाड़ियों से एक प्रतिशत सोडियम हाइपोक्लोराइट का छिड़काव किया जा रहा है.
इसके तहत वार्ड नंबर 6,7,8,9,34 और हिंदपीढ़ी से संबंधित वार्डों में सैनिटाइजेशन का विशेष अभियान चलाया गया है. इसके साथ ही नेपाल हाउस स्थित कंट्रोल रूम और प्रोजेक्ट भवन में एक प्रतिशत सोडियम हाइपोक्लोराइट का छिड़काव उप नगर आयुक्त शंकर यादव की उपस्थिति में किया गया. जिससे कोरोना वायरस का रोकथाम हो सके.