झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

रांची: नशे के सौदागरों के खिलाफ चलाया गया अभियान, भारी मात्रा में अवैध देसी शराब नष्ट - wine smuggling in ranchi

रांची में रविवार को जिले के कई स्थानों में नशा कारोबारी और नशेड़ियों के खिलाफ अभियान चलाया गया. इस दौरान पुलिस ने नशेड़ियों की जमकर पिटाई की और भारी मात्रा में अवैध देसी शराब को नष्ट किया

campaign against intoxication in ranchi
पुलिस की टीम

By

Published : Nov 2, 2020, 6:54 AM IST

रांची: डीजीपी एमवी राव के निर्देश पर रविवार को शहर के कई थाना क्षेत्रों में नशा कारोबारी और नशेड़ियों के खिलाफ अभियान चलाया गया. इस दौरान पुलिस की टीम ने विभिन्न इलाकों में 100 लीटर अवैध देसी शराब को नष्ट किया. इसके साथ ही नशेड़ियों को भी खदेड़ा.

नष्ट किए गए सामान

कोतवाली पुलिस की ओर से पुरानी रांची, जालान लोड, हरमू पुल, चडरी आदि इलाके में यह अभियान चलाया गया. इस क्रम में पुलिस ने कई नशेड़ियों की जमकर पिटाई की. हिदायत देकर उन्हें छोड़ दिया है. वहीं, मौके पर से 10 लीटर अवैध देसी शराब भी बरामद किया गया. जिसे पुलिस की टीम ने नष्ट कर दिया. पुंदाग ओपी की पुलिस की ओर से इलाही नगर समेत अन्य इलाकों में अभियान चलाकर नशेड़ियों को खदेड़ा गया. वहीं, बरियातू पुलिस की ओर से भी भरमटोली, तेतर टोली, इंद्रप्रस्त नगर में अभियान चलाकर अवैध देसी शराब नष्ट किया गया. राजधानी रांची के कई इलाकों से बरामद गुटखा सहित दूसरे नशे के सामानों को पुलिस ने मौके पर ही जलाकर नष्ट कर दिया.

व्हाट्सएप नंबर पर दे सूचना

रांची पुलिस नशा के खिलाफ अभियान चलाना शुरू कर दी है. इसके लिए रांची पुलिस ने व्हाट्सएप नंबर जारी किया है. आम लोगों से अपील की गई कि वे कारोबार करने वाले की सूचना देने के लिए व्हाट्सएप नंबर जारी किया है. उन्होंने कहा कि एसएसपी, सिटी एसपी, और ग्रामीण एसपी के नंबर पर इसकी सूचना दें. सूचना देने वाले के नाम को गुप्त रखा जाएगा. सिटी एसपी सौरभ ने कहा कि आम लोगों के सहयोग के बिना अपराध को कम नहीं किया जा सकता है, इसलिए वे व्हाट्सएप नंबर पर जानकारी दें ताकि पुलिस कार्रवाई कर सके.

पशु तस्करों के खिलाफ भी करवाई

पुलिस मवेशी तस्करी करने वालों पर कार्रवाई शुरू कर दी है. इसी के तहत मेसरा ओपी की पुलिस ने रविवार को रिंग रोड गोलचक्कर के पास एक दस चक्का वाहन को पकड़ा. तलाशी के दौरान वाहन में 55 गोवंशीय पशु लोड था, जिसे पुलिस की टीम ने जब्त कर लिया है. वहीं, पुलिस की टीम ने चालक और खलासी को भी गिरफ्तार किया है.

ये भी पढ़े-FIR का विरोधः भाजपा प्रदेश अध्यक्ष पर मुकदमे का विरोध, राज्यभर में पार्टी ने फूंका सीएम का पुतला

गिरफ्तार आरोपियों में चतरा निवासी वसीम खान और बाराचट्टी के शाहनवाज खान शामिल है. पूछताछ के क्रम में आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वह डिहरी के बारुन से मशेवी लेकर बंगाल के पुरुलिया जा रहे थे. उसने बताया कि वाहन में मवेशी लोड करने से पहले तस्कर ने उससे कहा कि पुलिस से इजाजत ली गई है. उसने तस्कर के नामों की पुलिस को कोई जानकारी नहीं दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details