रांची: डीजीपी एमवी राव के निर्देश पर रविवार को शहर के कई थाना क्षेत्रों में नशा कारोबारी और नशेड़ियों के खिलाफ अभियान चलाया गया. इस दौरान पुलिस की टीम ने विभिन्न इलाकों में 100 लीटर अवैध देसी शराब को नष्ट किया. इसके साथ ही नशेड़ियों को भी खदेड़ा.
कोतवाली पुलिस की ओर से पुरानी रांची, जालान लोड, हरमू पुल, चडरी आदि इलाके में यह अभियान चलाया गया. इस क्रम में पुलिस ने कई नशेड़ियों की जमकर पिटाई की. हिदायत देकर उन्हें छोड़ दिया है. वहीं, मौके पर से 10 लीटर अवैध देसी शराब भी बरामद किया गया. जिसे पुलिस की टीम ने नष्ट कर दिया. पुंदाग ओपी की पुलिस की ओर से इलाही नगर समेत अन्य इलाकों में अभियान चलाकर नशेड़ियों को खदेड़ा गया. वहीं, बरियातू पुलिस की ओर से भी भरमटोली, तेतर टोली, इंद्रप्रस्त नगर में अभियान चलाकर अवैध देसी शराब नष्ट किया गया. राजधानी रांची के कई इलाकों से बरामद गुटखा सहित दूसरे नशे के सामानों को पुलिस ने मौके पर ही जलाकर नष्ट कर दिया.
व्हाट्सएप नंबर पर दे सूचना
रांची पुलिस नशा के खिलाफ अभियान चलाना शुरू कर दी है. इसके लिए रांची पुलिस ने व्हाट्सएप नंबर जारी किया है. आम लोगों से अपील की गई कि वे कारोबार करने वाले की सूचना देने के लिए व्हाट्सएप नंबर जारी किया है. उन्होंने कहा कि एसएसपी, सिटी एसपी, और ग्रामीण एसपी के नंबर पर इसकी सूचना दें. सूचना देने वाले के नाम को गुप्त रखा जाएगा. सिटी एसपी सौरभ ने कहा कि आम लोगों के सहयोग के बिना अपराध को कम नहीं किया जा सकता है, इसलिए वे व्हाट्सएप नंबर पर जानकारी दें ताकि पुलिस कार्रवाई कर सके.