रांचीः मानसून सत्र के दौरान बुधवार को सीएजी ने ऑडिट रिपोर्ट की प्रति विधानसभा को सौंपी. विधानसभा को सौंपी गई रिपोर्ट में कहा गया है कि एक तो विधायकों की अनुशंसा पर बन रहे पुल पुलिया के निर्माण में गड़बड़ी हो रही है. वहीं पुल पुलिया के सहारे कितनी कनेक्टिविटी हो पाई है इसकी जानकारी नहीं उपलब्ध कराई गई.
ये भी पढ़ेंःप्राइवेट सेक्टर में स्थानीय को 75 प्रतिशत आरक्षण का रास्ता साफ, विपक्षी हंगामे के बीच दो संशोधन विधेयक भी स्वीकृत
साल 2014 से 2019 तक के इन मामलों का सीएजी ने रिपोर्ट में ब्योरावार जिक्र करते हुए यह भी कहा है कि कई पुल पुलिया ऐसे हैं, जिनका निर्माण पूरा नहीं हुआ है. उसका इस्तेमाल पशुओं को बांधने में हो रहा है या फिर वो बेकार पड़े हैं.
CAG की रिपोर्ट में इन गड़बड़ियों का भी है जिक्र
जिला कल्याण कार्यालय चतरा में 13.59 करोड़ का गबन
फर्जी बैंक गारंटी के चलते सड़क निर्माण का काम देने से सरकार को 13 करोड़ से ज्यादा का नुकसान
दुमका और हजारीबाग में पौधशाला के निर्माण में गड़बड़ी