रांची: राजधानी रांची के जगन्नाथपुर इलाके के कोयरी मोहल्ला के साईं अपार्टमेंट के सामने हुई कुख्यात अपराधी गेंदा सिंह गिरोह के शूटर राकेश साहू उर्फ बउवा साव की हत्या के लिए बंशीबारी के जुआ अड्डे में पिछले चार दिनों से रेकी की गई थी. रेकी के बाद चौथे दिन बउवा की गोली मारकर हत्या की गई. इस मामले की जांच और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए स्पेशल इंवेस्टिगेशन टीम (एसआईटी) का गठन किया गया है. जिसमें सिटी एसपी, हटिया एएसपी, कोतवाली डीएसपी, सिटी एसपी, जगन्नाथपुर थानेदार, धुर्वा थानेदार, अरगोड़ा थानेदार, तुपुदाना थानेदार सहित अन्य को शामिल किया गया है. अबतक की प्रारंभिक जांच में जमीन का विवाद सामने आ रहा है. इस मामले में संदिग्ध नरेश सिंह उर्फ बुतरू को हिरासत में लिया गया है, उससे पूछताछ की जा रही है. हत्या में सुमित कच्छप उर्फ लाउंडर उर्फ जैकी, बबलू नायक, मोनू टाइगर सहित छह लोगों के शामिल होने की बात सामने आ रही है. पुलिस ने इनके ठिकानों पर छापेमारी की, लेकिन सभी फरार मिले.
ये भी पढ़ें-एक्टर सुशांत सिंह की मौत से स्तब्ध हैं लोग, रांची में की थी फिल्म धोनी की शूटिंग
पूरे दिन गहमा-गहमी, दुकानें बंद कराने की कोशिश
बउवा की हत्या के दूसरे दिन पूरे दिन गहमा-गहमी का माहौल रहा. हटिया में मोहल्लेवासियों ने शव पहुंचने से पहले सड़क जाम करने की कोशिश की. इस दौरान कुछ युवक वहां हंगामा करने लगे. इस दौरान मौके पर हटिया एएसपी, सिटी डीएसपी, धुर्वा, जगन्नाथपुर व तुपुदाना थाने की पुलिस अतिरिक्त रैप के जवानों के साथ पहुंची और सभी को खदेड़ा. जबकि दुकानें बंद करवाने की कोशिश करने वालों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया. इधर, शाम के करीब चार बजे बउवा का शव हटिया पहुंचा. शव पहुंचने के बाद कड़ी सुरक्षा में पुलिस ने दाह संस्कार करवाया. हालांकि, दाह संस्कार के दौरान लॉकडाउन का उल्लंघन भी किया गया. अनुमति के बगैर 200 से ज्यादा लोग दाह संस्कार में शामिल हुए.
पुलिस पर जुआ खेलवाने का आरोप
स्थानीय लोगों ने पुलिस पर जुआ खेलवाने का आरोप लगाया है. लोगों का कहना है कि बंशीबारी में लंबे समय से जुए का खेल चलता आ रहा है. जुआ के इस अड्डे पर अपराधियों का जमावड़ा लगता है. लोगों ने सवाल उठाया है कि जुआ के अड्डे का संचालन बेखौफ तरीके से किसकी अनदेखी की वजह से चल रही थी. जहां हत्या जैसी वारदात सामने आने के बाद भी स्थानीय पुलिस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई.