झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

रथ यात्रा: आपदा प्रबंधन विभाग से व्यसायियों की गुहार, मेला लगाने की मांगी अनुमति - Fair in Rath Yatra

रांची में रथ यात्रा को लेकर श्रद्धालुओं में उत्साह है. लेकिन मेला नहीं लगाने के फैसले से व्यापारी वर्ग काफी निराश हैं. मेला लगाने वाले और मंदिर समिति के लोगों ने प्रशासन से जल्द से जल्द मेला लगाने की अनुमति देने क मांग की है.

businessmen-demand-to-organize-fair-in-rath-yatra
रथ यात्रा

By

Published : Jun 16, 2022, 12:45 PM IST

रांची: एक जुलाई को निकलने वाले भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा को लेकर लोगों में खासा उत्साह रहता है. मंदिर में रथ यात्रा को लेकर तैयारी जोर शोर से है लेकिन जिला प्रशासन व आपदा प्रबंधन विभाग के मेला नहीं लगाने के आदेश से लोग निराश हैं. रथयात्रा में लाखों लोग शामिल होते हैं और इसमें लगने वाले मेला से हजारों लोगों को रोजगार मिलता है. लेकिन इस बार भी मेला नहीं लगने से हजारों लोगों को आमदनी से वंचित होना पड़ेगा.

ये भी पढ़ें:- भगवान जगन्नाथ देंगे भक्तों को दर्शन, दो साल बाद निकलेगी रथयात्रा, ओडिशा के कारीगर कर रहे हैं तैयार

रथ यात्रा में मेला लगाने की मांग: जगन्नाथ मंदिर न्यास समिति के सभी सदस्य और मेले में व्यापार करने वाले लोग यह मांग कर रहे हैं कि उन्हें मेला लगाने की अनुमति दी जाए. क्योंकि पिछले 2 वर्षों से कोरोना के कारण राजधानी रांची में भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा नहीं निकल पा रही थी जिस वजह से लोगों को काफी आर्थिक नुकसान भी हुआ है. लेकिन इस वर्ष लोग उत्साह के साथ रथ यात्रा निकालना चाहते हैं. जिस प्रकार से रामनवमी, सरहूल,ईद में लोगों को आपदा प्रबंधन विभाग की तरफ से छूट दी गई. उसी प्रकार जगन्नाथ भगवान की रथ यात्रा में भी छूट दी जाए और मेला लगाने की अनुमति प्रदान की जाए.

देखें पूरी खबर

व्यापार को होगा नुकसान: मेला लगाने वाले और मंदिर समिति के लोगों का कहना है कि जल्द से जल्द यदि आपदा प्रबंधन विभाग और जिला प्रशासन मेला लगाने की अनुमति नहीं देती है तो इससे व्यापार करने वाले लोगों को काफी नुकसान होगा. क्योंकि दस दिनों तक लगने वाले मेले के लिए लोगों को कम से कम 15 से 20 दिन पहले ही तैयारियां पूरी करनी पड़ती है अब ऐसे में यदि आपदा प्रबंधन विभाग पांच दिन पहले अनुमति देती है उससे कई लोग मेला में अपना समान नहीं लगा पाएंगे. इसलिए व्यापारी और मंदिर न्याय समिति के सदस्यों का कहना है कि जल्द से जल्द प्रशासन अनुमति दें ताकि वह तैयारियां अभी से ही शुरू कर सकें.
प्रशासन से आश्वासन की मांग:स्थानीय लोगों ने अपने स्तर से स्थानीय विधायक राजेश कच्छप से मुलाकात की और उनसे आग्रह किया कि उन्हें मेला लगाने की अनुमति दी जाए. विधायक राजेश कच्छप ने लोगों को आश्वासन दिया है कि मेला लगाने की अनुमति दी जाएगी. लेकिन लोग जिला प्रशासन और आपदा प्रबंधन विभाग से लिखित आश्वासन की मांग कर रहे हैं ताकि व्यापारियों के ऊपर मेला लगाने के बाद किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं हो.

ABOUT THE AUTHOR

...view details