झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

अनलॉक-1 में बसों के परिचालन पर है रोक, बस से जुड़े लोगों की बढ़ी परेशानी, सरकार से कर रहे अपील - झारखंड में अनलॉक-1

अनलॉक-1 के दौरान कुछ वाहनों पर से पाबंदी हटा ली गई है, लेकिन बसों के परिचालन की अनुमति नहीं दी गई है. ऐसे में बस व्यापार से जुड़े लोगों की परेशानी बढ़ गई है. उनकी सरकार से मांग है कि बस परिचालन से पाबंदी हटा दी जाए. इससे सैकड़ों लोगों को जीवन जीने का सहारा फिर से मिल सकेगा.

bus service ban in unlock-1 in ranchi
बस

By

Published : Jun 3, 2020, 8:03 AM IST

रांची: झारखंड में अनलॉक-1 के दौरान बसों के परिचालन की अनुमति नहीं दी गई है. जिसको लेकर बस व्यापार से जुड़े लोगों को भारी नुकसान सहना पड़ रहा है. अनलॉक वन में बस परिचालन की अनुमति नहीं मिलने को लेकर बस व्यापार से जुड़े लोगों का कहना है कि राज्य सरकार को एक बार बस कर्मचारियों की परेशानी को देखते हुए विचार करना चाहिए और सोशल डिस्टेंसिंग, सेनेटाइजेशन का ध्यान रखते हुए बसों के परिचालन को शुरू करने की इजाजत देनी चाहिए.

देखें पूरी खबर

बस व्यापार से जुड़े लोगों ने बताया कि कोरोना के कारण आए संकट में एक स्थान से दूसरे स्थान तक लोग निजी वाहनों से जा रहे हैं. ऐसे में अगर भाड़ा को बढ़ाकर बसों के परिचालन की अनुमति दे दी जाती है तो खादगढ़ा स्टैंड में कार्यरत सैकड़ों लोगों को जीवन जीने का सहारा फिर से मिल सकेगा.

बस चालक ने दी अपनी राय

अनलॉक वन में राज्य सरकार ने ऑटो, ई रिक्शा और छोटे वाहनों के परिचालन पर से पाबंदी हटा ली है. ऐसे में बस चालकों और उससे जुड़े लोगों का भी कहना है कि राज्य सरकार को बसों के परिचालन पर से भी पाबंदियां हटा लेनी चाहिए ताकि राजधानी के कांटा टोली स्थित खादगढ़ा बस स्टैंड में कार्यरत काम करने वाले सैकड़ों लोगों के घरों का चूल्हा जल सके.

ये भी देखें-सर्वसम्मति से हो झारखंड में राज्यसभा चुनाव, खरीद-फरोख्त से राज्य होता है बदनामः सरयू राय

वहीं, अंतर राज्य बसों के नहीं चलने की वजह से ओडिशा जाने वाले एक पैसेंजर ने अपनी परेशानी बताते हुए कहा कि अचानक लॉकडाउन होने के कारण जो लोग जहां थे वहीं पर फंसे हुए हैं, इसीलिए सरकार को बड़े वाहनों के परिचालन पर अनुमति देनी चाहिए ताकि फंसे हुए लोग अपने गंतव्य तक पहुंच सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details