रांची: प्रदेश के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से झारखंड मंत्रालय में बुधवार को बस ऑनर एसोसिएशन झारखंड के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की. प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री के समक्ष 6 माह का वाहन टैक्स माफ करने, जो वाहन मालिक टैक्स दे चुके हैं. उनके वाहन टैक्स का समय विस्तार करने, वाहन मालिकों और एसोसिएशन के साथ बात कर बस परिचालन की व्यवस्था करने, फिटनेस, पॉल्यूशन और ड्राइविंग लाइसेंस आदि मामले को लेकर सीएम से बात की. साथ ही कई मोटर वाहन से जुड़े विषय को केंद्र सरकार की ओर से 30 सितंबर तक अवधि विस्तार किया गया है, उसे राज्य सरकार की ओर से संपुष्ट करने समेत कई मांगों को लेकर अपनी बातें रखीं.
बस ऑनर एसोसिएशन और पुलिस मेंस एसोसिएशन ने की सीएम से मुलाकात, रखी कई बात
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से झारखंड मंत्रालय में बुधवार को बस ऑनर एसोसिएशन झारखंड के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की. बता दें कि वाहन टैक्स का समय विस्तार करने, वाहन मालिकों और एसोसिएशन के साथ बात कर बस परिचालन की व्यवस्था करने, फिटनेस, पॉल्यूशन और ड्राइविंग लाइसेंस मामले को लेकर सीएम से बात की.
बैठक करते सीएम हेमंत सोरेन
ये भी पढ़ें-रामगढ़: नेता और अधिकारी की लड़ाई में रामगढ़ की जनता त्राहिमाम
इन्होंने की मुलाकात
इस मौके पर बस ऑनर एसोसिएशन झारखंड के अध्यक्ष अरुण बुधिया, कोषाध्यक्ष नितिन अग्रवाल, बस ऑनर एसोसिएशन रांची के अध्यक्ष कृष्ण मोहन सिंह और महासचिव किशोर मंत्री उपस्थित थे.
Last Updated : Jun 10, 2020, 9:35 PM IST