रांची: राजधानी सहित पूरे राज्य में संक्रमण पर नियंत्रण पाने के लिए राज्य सरकार और स्वास्थ्य विभाग की ओर से स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह चल रहा है. जिसके अंतर्गत कई तरह की पाबंदी लगाई गई है, खास कर परिवहन सेवा पूरी तरह से बाधित है. इस वजह से बसों का परिचालन बंद ठप है, सभी बसें स्टैंड में खड़ी है और उसमें काम करने वाले कर्मचारी बिना काम के बैठने को मजबूर हैं.
लॉकडाउन से परेशान बस चालक, खाने और अन्य सुविधा के लिए सरकार से लगाई गुहार - लॉकडाउन से परेशान बस चालक
झारखंड में स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह चल रहा है. जिसकी वजह से हर तबके को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. लॉकडाउन से परेशान बस चालकों ने सरकार से खाने समेत अन्य सुविधाओं के लिए गुहार लगाई है.
सभी बस कर्मचारियों को खाने की आफत बड़ी समस्या पैदा कर रही है. स्टैंड पर काम करने वाले कर्मचारी बताते हैं कि लॉकडाउन की वजह से वो लोग बस लेकर स्टैंड पर फंस गए हैं. जिसकी वजह से उन्हें खाना नहीं मिल पा रहा है और ना ही कोई होटल खुले हैं, ऐसे में खाना का इंतजाम सबसे बड़ी चुनौती है. बस चालक अजय बताते हैं कि हम लोग बाहर से आकर स्टैंड पर फंसे हुए हैं और हमें खाना नहीं मिल पा रहा है. इसीलिए जरूरी है कि हम खलासी और ड्राइवरों के लिए खाने-पीने का इंतजाम होना चाहिए. लेकिन सरकारी स्तर पर कोई इंतजाम नहीं है, ऐसे में बस चालक कल्याण संघ की ओर से भोजन का इंतजाम किए जा रहे जो हमें बहुत बड़ी राहत प्रदान कर रही है.