झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

झारखंड विधानसभा चुनाव का दूसरा चरण, नक्सलियों को ठेंगा दिखा हुई बंपर वोटिंग - झारखंड में दूसरे चरण का चुनाव

झारखंड विधानसभा चुनाव के तहत दूसरे चरण में 20 सीटों पर वोटिंग हुई. सुबह से ही मतदान केंद्रों पर लंबी कतारें देखी गई. इस दौरान मतदान को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखा गया. आम लोगों के साथ-साथ प्रत्याशी और कई दिग्गज नेता भी मतदान केंद्र पर नजर आएं.

second phase elections in Jharkhand
डिजाइन इमेज

By

Published : Dec 7, 2019, 5:24 PM IST

झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में 20 में से 18 सीटों पर मतदान 3 बजे तक हुई, जबकि जमशेदपुर पूर्वी सीट और जमशेदपुर पश्‍चिमी सीट पर मतदान शाम पांच बजे तक चला.

देखिए स्पेशल खबर

शनिवार सुबह सात बजे से मतदान कराया जा रहा था. मतदान के मद्देनजर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे. इस चरण में जमशेदपुर पूर्वी सीट पर सबकी नजरें टिकी हैं, जहां राज्य के मुख्यमंत्री रघुवर दास के खिलाफ उनकी ही सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे सरयू राय चुनाव लड़ रहे हैं.

झारखंड विधानसभा चुनाव के तहत दूसरे चरण में 20 सीटों पर वोटिंग हुई. सुबह से ही मतदान केंद्रों पर लंबी कतारें देखी गई. इस दौरान मतदान को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखा गया. आम लोगों के साथ-साथ प्रत्याशी और कई दिग्गज नेता भी मतदान केंद्र पर नजर आएं.

दूसरे चरण की सबसे हॉट सीट जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा सीट पर सीएम रघुवर दास ने पूरे परिवार के साथ मतदान किया. वहीं, निर्दलीय प्रत्याशी सरयू राय ने भी अपने मताधिकार का प्रयोग किया. उधर खरसावां में केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने अपनी पत्नी के साथ वोटिंग की. मतदान के बाद सभी नेताओं ने लोगों से लोकतंत्र के इस महापर्व में वोट देने की अपील की.

खूंटी सीट पर बीजेपी के दिग्गज नेता करिया मुंडा ने मतदान किया. दूसरी हॉट सीट तमाड़ में भी मतदान को लेकर लोगों में उत्साह दिखा. नक्सलियों को ठेंगा दिखाते हुए वोटर्स घर से निकलकर मतदान केंद्र पहुंचे और बंपर वोटिंग की.

ये भी पढ़ें: कांग्रेस के पक्ष में हो रहा मतदान, युवा वोटरों पर है पूरा भरोसा: गौरव वल्लभ
विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में 20 सीटों पर 260 प्रत्याशियों ने ताल ठोंकी. सभी प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में कैद हो चुकी है. अब 23 दिसंबर को पता चल पाएगा कि किनकी किस्मत में जीत आती है, और किनकी हार होती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details