झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

jharkhand budget 2022: विधानसभा में आज पेश होगा वित्तीय वर्ष 2022-23 का बजट, बेरोजगारी, स्वास्थ्य, शिक्षा पर रहेगा फोकस

झारखंड विधानसभा में आज वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए बजट पेश किया जाएगा. वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव विधानसभा में बजट पेश करेंगे. हेमंत सरकार की इस बजट से समाज के सभी वर्गों को काफी उम्मीदें हैं.

jharkhand budget
झारखंड बजट

By

Published : Mar 3, 2022, 7:11 AM IST

रांची:झारखंड विधानसभा में आज (3 मार्च) वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए झारखंड बजट पेश किया जाएगा. वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव विधानसभा में बजट पेश करेंगे. इस बार के बजट से गरीबों और किसानों को बड़ी राहत मिलने की उम्मीद जताई जा रही है. हेमंत सरकार की इस बजट में बेरोजगारी दूर करने, स्वास्थ्य, शिक्षा और शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों की भलाई के लिए कई योजनाओं को शुरू करने पर फोकस किया जा सकता है.

ये भी पढे़ं- आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट जारी, जीएसडीपी के 4.7% तक अनुबंधित होने का अनुमान

अनुपूरक बजट पास:इससे पहले झारखंड विधानसभा में बजट सत्र के दूसरे दिन सोमवार को 2,698.14 करोड़ रुपये की तीसरी अनुपूरक बजट को विधानसभा से मंजूरी मिल गई है. राज्य के वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने वित्त वर्ष 2021-22 की कुल 2,698.14 करोड़ रुपये की तीसरी अनुपूरक बजट मांग को विधानसभा में रखा था. अनुपूरक बजट पर चर्चा के दौरान विपक्षी दल बीजेपी ने इसे मार्च लूट बताते हुए सदन से वाक आउट कर विरोध जताया.

आर्थिक सर्वेक्षण भी पेश:विधानसभा में बजट सत्र के दौरान बुधवार को आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट भी सदन में पेश किया गया. वित्तीय वर्ष 2021-22 के आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट में झारखंड में चालू वित्तीय वर्ष में इसके वास्तविक जीएसडीपी में 8.8 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज होने का अनुमान लगाया गया है. जारी आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट में राज्य की जीएसडीपी झारखंड गठन के पहले 5 वर्षों में 8% की औसत वार्षिक दर से बढ़ा हुआ बताया गया है.

ये भी पढ़ें-झारखंड विधानसभा बजट सत्र: 2698.14 करोड़ के अनुपूरक बजट को सदन से मिली मंजूरी, जानिए किसने क्या कहा

सदन में कब कब क्या होगा:बजट सत्र में 4 दिन मुख्यमंत्री प्रश्नकाल का भी रहेगा.आज (3 मार्च) वित्तमंत्री रामेश्वर उरांव वित्तीय वर्ष 2022-23 का बजट पेश करेंगे. कई माइनों में यह सत्र बेहद खास है. 3 मार्च को सदन में 11 बजे बजट पेश होगा. वहीं, 4 मार्च को सदन में बजट पर वाद विवाद और प्रश्नकाल होगा. 5 और 6 मार्च को शनिवार रविवार होने के कारण सदन की कार्यवाही स्थगित रहेगा. 7 मार्च को मुख्यमंत्री प्रश्नकाल के अलावे सदन में बजट पर चर्चा होगी. 8, 9, 10 और 11 मार्च को प्रश्नकाल और वित्तीय वर्ष 2022-23 के बजट पर सदन में चर्चा होगी. 14 मार्च को प्रश्नकाल से सदन की कार्यवाही शुरू होगी. मुख्यमंत्री प्रश्नकाल और बजट पर सदन में चर्चा होगी. 15 मार्च को प्रश्नकाल और बजट पर सदन में चर्चा होगी. 16 से 20 मार्च तक सदन की कार्यवाही स्थगित रहेगा. 21 मार्च को प्रश्नकाल, मुख्यमंत्री प्रश्नकाल और बजट पर चर्चा सदन में होगी. 22 मार्च को प्रश्नकाल और बजट पर सदन में वाद विवाद होगा. 23 मार्च को बजट पर चर्चा के अलावे सदन में विनियोग विधेयक पेश किया जायेगा. 24 और 25 मार्च को सदन में सरकार की ओर से विधेयक पेश किया जायेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details