रांची: कोरोना वायरस को लेकर बनी भयावह स्थिति बाकी वजह से स्पीकर रवींद्रनाथ महतो ने कार्यमंत्रणा समिति की बैठक बुलाई. इसमें समिति के सदस्यों के अलावा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और विधायक सरफराज अहमद भी आमंत्रित किए गए हैं.
सोमवार को जैसे ही सदन की कार्यवाही शुरू हुई भाकपा माले के विनोद सिंह ने कोरोना वायरस के वजह से पैदा हुई भयावह स्थिति को लेकर अपनी बात रखी. विनोद सिंह ने कहा कि रोज कमाने खाने वाले लोग ज्यादा प्रभावित हैं. बाहरी शहरों से अपने घरों को लौट रहे वैसे लोगों के जांच की भी कोई व्यवस्था नहीं है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार विधायक कोष के सारे पैसे लेकर इस आपदा से निपटने का हर संभव प्रयास करे. भाकपा माले विधायक ने कहा कि इसको लेकर उन्होंने कार्य स्थगन प्रस्ताव भी दिया है.