झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

नगर परिषद की बैठक में 2246 करोड़ का बजट हुआ पारित, मेयर ने की जनता कर्फ्यू को सफल बनाने की अपील - Ranchi Municipal Corporation Council

रांची नगर निगम परिषद की बैठक शनिवार को हुई. इस बैठक में 2246 करोड़ का बजट पारित हुआ. वहीं, मेयर आशा लकड़ा ने प्रधानमंत्री के जनता कर्फ्यू के आह्वान को सफल बनाने की अपील की.

Budget of 2246 crore passed in Ranchi Municipal Corporation Council meeting
रांची नगर निगम परिषद की बैठक

By

Published : Mar 21, 2020, 6:32 PM IST

रांची: रांची नगर निगम परिषद की बैठक में शनिवार को वित्तीय वर्ष 2020-21 के बजट की स्वीकृति और आगामी गर्मी में जलापूर्ति से निपटने को लेकर चर्चा और स्वीकृति प्रदान की गई. परिषद की बैठक में 2246 करोड़ का बजट पारित किया. इससे पहले स्टैंडिंग कमिटी में 2276 करोड़ का बजट लाया गया था लेकिन उसमें संशोधन करते हुए घटाकर 2246 करोड़ किया गया.

देखें पूरी खबर

बैठक में आए 14 एजेंडे

निगम परिषद की बैठक में 14 एजेंडे आए. जिसमें आने वाले गर्मी को लेकर सभी वार्डों में 5-5 बोरिंग कराए जाने के प्रस्ताव को पारित किया गया. इसके साथ ही शहर के 53 वार्डों में अप्रैल महीने से लाइट लगाने की प्रक्रिया शुरू किए जाने का निर्णय लिया गया है.

मेयर ने जनता कर्फ्यू को सफल बनाने की अपील

वहीं, मेयर आशा लकड़ा ने कोरोना वायरस को लेकर शहर की साफ सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने को कहा है. इसके साथ ही मेयर ने 22 मार्च को जनता कर्फ्यू के आह्वान को सफल बनाने की अपील की है. उन्होंने कहा है कि जो भारत सरकार का गाइडलाइन है उसके अनुसार 60 साल से ज्यादा के लोग 31 मार्च तक घर से बाहर न निकले. इसके साथ ही सभी वार्ड पार्षदों से आह्वान किया है कि सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान दें.

ये भी देखें-जनता कर्फ्यू से पहले बाजार सामान्य, खाद्य पदार्थों की कालाबाजारी पर रखी जा रही विशेष चौकसी

मेयर आशा लकड़ा ने पारित बजट की जानकारी देते हुए आय व्यय की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि इस बार बजट में स्कूलों में साफ-सफाई, शौचालय और पानी की व्यवस्था का विशेष प्रावधान किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details