झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

4 सितंबर से LLM और 10 सितंबर से शुरू होगी बीटेक की परीक्षाएं, वीसी ने लिया जायजा - रांची विश्वविद्यालय में ऑफलाइन परीक्षा

10 सितंबर से आरयू बीटेक इंजीनियरिंग की परीक्षाएं सीआईटी और आरटीसी इंजीनियर कॉलेज में आयोजित हैं. इसी को लेकर रांची विश्वविद्यालय के कुलपति रमेश कुमार पांडे और एग्जामिनेशन कंट्रोलर ने सीआईटी और आरटीसी इंजीनियरिंग कॉलेज का जायजा लिया.

BTech offline examinations will start from September 10 in ranchi, news of Ranchi University, Offline exam in ranchi university, रांची में 10 सितंबर से शुरू होगी बीटेक की ऑफलाइन परीक्षाएं, रांची विश्वविद्यालय में ऑफलाइन परीक्षा, रांची विश्वविद्यालय की खबरें
रांची विश्वविद्यालय

By

Published : Sep 2, 2020, 10:29 PM IST

रांची: 10 सितंबर से आरयू बीटेक इंजीनियरिंग की परीक्षाएं सीआईटी और आरटीसी इंजीनियर कॉलेज में आयोजित हैं. लगभग 600 विद्यार्थी इस परीक्षा में शामिल होंगे. यूजीसी की गाइडलाइन के आधार पर रांची विश्वविद्यालय ऑफलाइन परीक्षाएं आयोजित कर रही हैं. इसकी तैयारियों का जायजा लेने रांची विश्वविद्यालय के कुलपति रमेश कुमार पांडे और एग्जामिनेशन कंट्रोलर ने सीआईटी और आरटीसी इंजीनियरिंग कॉलेज का जायजा लिया.

ऑफलाइन एग्जाम ली जाएगी
रांची विश्वविद्यालय की ओर से लगातार ऑफलाइन परीक्षाओं को लेकर कॉलेजों का जायजा लिया जा रहा है. इसी कड़ी में बुधवार को रांची विश्वविद्यालय के कुलपति, प्रति कुलपति और एग्जामिनेशन कंट्रोलर सीआईटी और आरटीसी इंजीनियरिंग कॉलेज का निरीक्षण किया. इसी के मद्देनजर लगातार विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से कॉलेजों का निरीक्षण किया जा रहा है. एग्जामिनेशन कंट्रोलर राजेश कुमार ने जानकारी देते हुए कहा कि विद्यार्थियों के तमाम सुविधाओं को देखते हुए ही ऑफलाइन एग्जाम ली जाएगी. सीआईटी और आरटीसी कॉलेज में सुरक्षात्मक तमाम कदम उठाए जाएंगे.

ये भी पढ़ें-हाईटेक क्रिमिनल पुलिस के लिए सिर दर्द, इंटरनेट से बुनते हैं 'मायाजाल'

विश्वविद्यालय प्रबंधन ने किया निरीक्षण

कुलपति इन दोनों कॉलेजों में व्यवस्था को देखकर संतुष्ट नजर आए. सीटिंग अरेंजमेंट भी बेहतर हैं. 6 फीट की दूरी पर परीक्षार्थियों को बैठाया जाएगा. 4 सितंबर को एलएलएम फाइनल परीक्षा आयोजित है. अब सितंबर महीने में लगातार रांची विश्वविद्यालय के तमाम विभागों की परीक्षाएं भी शुरू हो जाएगी. सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल कैसे रखा जाए. कोविड-19 से बचाव को लेकर क्या कुछ उपाय किया जाए, इन तमाम व्यवस्थाओं को लगातार विश्वविद्यालय प्रबंधन की ओर से जायजा लिया जा रहा है.

ये भी पढ़ें-तालाब में डूबने से एक ही परिवार के दो बच्चों की मौत, मातम में पूरा गांव



सितंबर में ऑफलाइन एग्जाम शुरू
4 सितंबर से एलएलएम की परीक्षा लॉ कॉलेज में शुरू होगी, 10 सितंबर से बीटेक का एग्जाम. 17 सितंबर से परफॉर्मिंग आर्ट्स की परीक्षा संचालित हो रही हैं. 21 सितंबर से भी कई परीक्षाएं शुरू होंगी. तमाम एग्जाम ऑफलाइन आयोजित किए जा रहे हैं. रांची विश्वविद्यालय के कई विषयों का फाइनल एग्जाम सितंबर से अक्टूबर तक संचालित होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details