रांची: 10 सितंबर से आरयू बीटेक इंजीनियरिंग की परीक्षाएं सीआईटी और आरटीसी इंजीनियर कॉलेज में आयोजित हैं. लगभग 600 विद्यार्थी इस परीक्षा में शामिल होंगे. यूजीसी की गाइडलाइन के आधार पर रांची विश्वविद्यालय ऑफलाइन परीक्षाएं आयोजित कर रही हैं. इसकी तैयारियों का जायजा लेने रांची विश्वविद्यालय के कुलपति रमेश कुमार पांडे और एग्जामिनेशन कंट्रोलर ने सीआईटी और आरटीसी इंजीनियरिंग कॉलेज का जायजा लिया.
ऑफलाइन एग्जाम ली जाएगी
रांची विश्वविद्यालय की ओर से लगातार ऑफलाइन परीक्षाओं को लेकर कॉलेजों का जायजा लिया जा रहा है. इसी कड़ी में बुधवार को रांची विश्वविद्यालय के कुलपति, प्रति कुलपति और एग्जामिनेशन कंट्रोलर सीआईटी और आरटीसी इंजीनियरिंग कॉलेज का निरीक्षण किया. इसी के मद्देनजर लगातार विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से कॉलेजों का निरीक्षण किया जा रहा है. एग्जामिनेशन कंट्रोलर राजेश कुमार ने जानकारी देते हुए कहा कि विद्यार्थियों के तमाम सुविधाओं को देखते हुए ही ऑफलाइन एग्जाम ली जाएगी. सीआईटी और आरटीसी कॉलेज में सुरक्षात्मक तमाम कदम उठाए जाएंगे.
ये भी पढ़ें-हाईटेक क्रिमिनल पुलिस के लिए सिर दर्द, इंटरनेट से बुनते हैं 'मायाजाल'
विश्वविद्यालय प्रबंधन ने किया निरीक्षण