रांची: शिक्षा विभाग के अधीन कार्यरत बीआरपी-सीआरपी कर्मचारियों ने एक बार फिर आंदोलन करने को लेकर मूड बनाया है. दरअसल, पिछले कई वर्षों से यह कर्मचारी आंदोलित है. रघुवर सरकार में भी कई बार अपनी मांगों को लेकर विभागीय सचिव के अलावा विभागीय मंत्री को अवगत करा चुके हैं, लेकिन अब तक इनकी मांगों की ओर किसी ने भी गौर नहीं किया है.
एक बार फिर हेमंत सरकार को अपने विभिन्न मुद्दों को लेकर अवगत कराने के उद्देश्य से बीआरपी-सीआरपी संघ ने रणनीति तैयार की है. रघुवर सरकार से असंतुष्ट विभिन्न कर्मचारी संघ अब अपनी-अपनी मांगों को लेकर हेमंत सरकार को अवगत कराएंगे और अपनी पीड़ा बताएंगे. इसी कड़ी में राजधानी रांची के जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय परिसर में बीआरपी-सीआरपी कर्मचारी संघ द्वारा एक विशेष बैठक आयोजित कर अपने विभिन्न लंबित मांगों को लेकर विचार-विमर्श किया.