रांची: जिले के गोंदा थाना इलाके के पतरा गोंदा में नशे के दौरान हुए विवाद में मौसेरे भाई ने साथियों के साथ मिलकर एक व्यक्ति की लाठी डंडे और रॉड से जमकर पिटाई. सूचना पर पहुंचे परिजन उसे आनन-फानन में अस्पताल गए, जहां उसकी मौत हो गई. पुलिस ने मुख्य आरोपी मौसेरे भाई को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि उसके साथी फरार हैं.
क्या है पूरा मामला
मृतक के बेटे मनीष के अनुसार मनोज तिर्की अपने मौसेरे भाई प्रमोद कच्छप, दशरथ कच्छप, रंथू कच्छप, चंदा कच्छप और शंकर कच्छप के साथ गुरुवार की दोपहर करीब दो बजे पतरा गोंदा में नशा कर रहा था. इस दौरान मौसेरे भाई से विवाद शुरू हो गया. विवाद के बाद पांचों ने मिलकर लाठी डंडे और रॉड से मनोज पर हमला कर दिया. घटना की सूचना परिजनों को मिलने के बाद आनन-फानन में लेकर उसे मेडिका अस्पताल गए. जहां से देर रात रिम्स रेफर कर दिया. शुक्रवार को रिम्स में इलाज के दौरान मनोज तिर्की की मौत हो गई. घटना को लेकर मनोज तिर्की के पुत्र मनीष तिर्की ने गोंदा थाने में हत्या की एफआईआर दर्ज कराई है. इधर पुलिस ने मनोज तिर्की के मौसेरे भाई प्रमोद कच्छप को गिरफ्तार कर लिया है. अन्य आरोपी फरार हैं. इस मामले में थाना प्रभारी अवधेश ठाकुर ने बताया आपसी विवाद में हत्या की घटना हुई है.
ये भी देखें-झारखंड विधानसभा में 2584 करोड़ रुपए का अनुपूरक बजट पेश, विपक्षी दलों ने साधा निशाना
लोहे की रॉड से किया हमला
मनोज तिर्की के बेटे मनीष तिर्की के अनुसार उसके पिता मनोज तिर्की के साथ बैठकर खाना-पीना कर रहे थे. इसके बाद अखाड़ा के पास चबूतरे पर बैठ गए. उसी दौरान आरोपियों ने अचानक लोहे की रॉड से उसके पिता पर हमला कर दिया. इससे सिर फट गया और जख्मी हालत में मनोज तिर्की वहीं गिर गए. हालांकि पुलिस को जानकारी मिली है कि मनोज तिर्की खाने पीने के बाद चबूतरे पर सो गया था. इस दौरान प्रमोद वहां पहुंचा और उससे बोला कि यहां क्यों सोए हो, अपने घर जाओ. यह सुनते ही मनोज ने प्रमोद से मारपीट कर ली. इससे गुस्से में आकर आरोपित प्रमोद अपने घर गया, वहां से लाठी निकाली और लाठी से कई बार सिर पर हमला कर दिया.