झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

रांची में प्रेम प्रसंग में डबल मर्डर, हथौड़े से मारकर भाई और बहन की हत्या - रांची की खबर

रांची में डबल मर्डर से सनसनी फैल गई है. राजधानी के जनक नगर में अपराधियों के हमले में जहां भाई बहन की मौत हो गई है वहीं मां गंभीर रूप से घायल हैं. खबर के अनुसार तीनों पर हथौड़े से हमला किया गया था. घटना के बाद पुलिस आरोपी की तलाश के लिए छापेमारी कर रही है.

double murder in ranchi
double murder in ranchi

By

Published : Jun 18, 2022, 7:35 AM IST

Updated : Jun 18, 2022, 12:42 PM IST

रांची:राजधानी के पंडरा थाना क्षेत्र के जनक नगर में अहले सुबह डबल मर्डर की घटना से दहशत फैल गई. अपराधियों ने बेरहमी से भाई-बहन की हत्या कर दी. मृतकों में 17 साल की श्वेता सिंह और 14 साल के प्रवीण कुमार उर्फ ओम शामिल हैं वही अपराधियों के हमले में दोनों मृतकों की मां चंदा देवी बुरी तरह से घायल हुई है. चंदा देवी का रांची के रिम्स अस्पताल में इलाज चल रहा है.

ये भी पढ़ें:- एक ही कमरे में पति पत्नी का मिला शव, आत्महत्या की जताई जा रही आशंका

अहले सुबह दिया गया घटना को अंजाम: मिली जानकारी के अनुसार शनिवार के सुबह लगभग 4 बजे इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया. पुलिस की जांच में यह बात सामने आई है कि हत्याकांड के पीछे की वजह प्रेम प्रसंग है. मृतक श्वेता और प्रवीण की मां जो बुरी तरह से घायल हैं उन्होंने पुलिस को यह बयान दिया है कि उनकी बेटी के प्रेमी ने ही इस घटना को अंजाम दिया है. जानकारी के अनुसार सुबह 4 बजे तीन की संख्या में हत्यारे चंदा देवी के घर पहुंचे और दरवाजा नॉक किया. श्वेता के दरवाजा खोलने पर हत्यारों ने हथौड़े से ताबड़तोड़ उस पर, उसके भाई प्रवीण और मां चंदा देवी पर हमला कर दिया. इस हमले में श्वेता की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उसकी मां और भाई बुरी तरह से जख्मी हो गए. मां और बेटे को मरा हुआ समझ दोनों हत्यारे छत के रास्ते से फरार हो गए.

देखें पूरी खबर

मोहल्ले वालों ने दी घटनी की जानकारी: श्वेता और प्रवीण को हत्यारों ने बड़े ही बेरहमी के साथ मारा. पूरी वारदात को मुख्य गेट से सटे कमरे में अंजाम दिया गया. मुख्य गेट से खून निकलता देख मोहल्ले वालों ने चंदा देवी के पिता रामाधार सिंह को सूचना दी. जिसके बाद वे भागे भागे मौके पर पहुंचे. जिस समय रामाधार सिंह घटनास्थल पर पहुंचे उस समय चंदा देवी और प्रवीण की सांसे चल रही थी. जिसके बाद आनन-फानन में दोनों को अस्पताल भेजा गया हालांकि इलाज के क्रम में प्रवीण की मौत हो गई.

बेटे ओम और बेटी श्वेता के साथ चंदा देवी

पूर्व में हुआ था विवाद:पुलिस जांच में यह बात सामने आई है कि लड़के के साथ श्वेता का प्रेम प्रसंग चल रहा था उसके साथ पूर्व में विवाद भी हुआ था. विवाद थाने तक भी पहुंचा था लेकिन बाद में मामले में सुलह कर ली गई थी. पूरी घटना के लिए राहुल नामक लड़के पर शक जताया जा रहा है. जानकारी के अनुसार पुलिस को यह पता चल चुका है कि हत्याकांड को किसने अंजाम दिया है. हत्यारों को गिरफ्तार करने के लिए तीन अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर रही है.

डबल मर्डर के बाद पुलिस की जांच शुरू

विदेश में रहते हैं पिता: हत्यारों के हाथों मारे गए भाई बहन के पिता संजीव कुमार सिंह अबू धाबी में नौकरी करते हैं. श्वेता और प्रवीण अपनी मां चंदा देवी के साथ जनक नगर स्थित एक घर में किराए के मकान में रहा करते थे. श्वेता रांची के डीएवी बरियातू स्कूल की 12वीं की छात्रा थी जबकि प्रवीण भी डीएवी बरियातू में ही पढ़ा करता था.

Last Updated : Jun 18, 2022, 12:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details