बेड़ो, रांची: बेड़ो थाना क्षेत्र की चनगनी दरहामार्चा गांव में दो बच्चों की मौत के बाद कोहराम मच गया. सात साल की पिंकी और पांच साल का प्रिंस भाई-बहन की कुएं में डूबने से मौत हो गई.
खेलने के दौरान कुएं में गिरे
बताया जा रहा है कि स्कूल से छुट्टी होने के बाद दोनों घर आए और फिर खेलने के लिए घर से निकल गए. खेलने के दौरान खेत में स्थित कच्चे कुएं में गिर गए और दोनों की मौत हो गई.