झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

रांची में बारिश ने मचाई आफत, पानी में बहा जर्जर पुल - Ranchi Municipal Corporation

रांची में बारिश से लोग परेशान हैं. रविवार को हुई बारिश में कांटा टोली स्थित पुल पानी में बह गया. जिसके बाद स्थानीय लोगों का आवागमन बाधित है. वहीं पानी के पाइप के टूटने की वजह से लोगों को पानी की समस्या से परेशान हैं.

बारिश से बेहाल

By

Published : Aug 19, 2019, 12:38 PM IST

रांची: राजधानी के कांटा टोली स्थित गढ़ा टोली के पास बना पुल रविवार को बारिश में ध्वस्त हो गया. स्थानीय लोग बताते हैं कि पिछले कई दिनों से पुल की स्थिति जर्जर थी, जिस वजह से रविवार को हुई बारिश ने पुल को ध्वस्त कर दिया. पुल ध्वस्त होने से पानी का पाइप भी टूट गया है, जिस कारण कई इलाकों में पानी की सप्लाई बंद हो गई है.

देखें पूरी खबर

पुल में एक पेड़ फंस गया था, जिस वजह से पुल टूट कर नदी में बह गया. इस दौरान पुल के पास लगे पानी का पाइप भी पूरी तरह से बर्बाद हो गया. पाइप के टूट जाने से गढ़ा टोली, हरिजन टोली, इलाही बख्श मोहल्ला सहित कई इलाकों में जलापूर्ति सेवा ठप हो गयी.

ये भी पढ़ें:गिरिडीह: लव-कुश जयंती समारोह का आयोजन, पिछड़ों का आरक्षण बढ़ाने की मांग
स्थानीय निवासी फुरकान बताते हैं कि जब से पुल के साथ वाटर पाइप टूटा है तब से स्थानीय लोग पानी के लिए दर-दर भटक रहे हैं. पुल के टूट जाने की वजह से बच्चों का स्कूल आना जाना भी बाधित हो गया है. इस पूरे मामले की जानकारी नगर निगम को दे दी गई है, लेकिन अभी तक नगर निगम की तरफ से पानी और यातायात की सुविधा बहाल करने के लिए कोई सुध नहीं ली गई है. जिससे स्थानीय लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details