रांची: तमाड़ थाना अंतर्गत जोजोडीह गांव में 24 जून को गुरुवारी कुमारी नाम की एक लड़की के लापता होने का मामला दर्ज कराया गया था. गुरुवारी कुमारी के पिता ने 24 जून को मामला दर्ज कराते हुए कहा कि पिछले 10 दिनों से उनकी बेटी घर से लापता है. जिसके बाद ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने संज्ञान लेते हुए आरोपी के त्वरित गिरफ्तारी के लिए एसआईटी टीम का गठन किया, जिसमें बुंडू डीएसपी अजय कुमार के नेतृत्व में 7 लोगों की टीम बनाई गई. पुलिस ने शक के आधार पर मुख्य आरोपी रंजीत पाहन को गिरफ्तार कर गहन पूछताछ की, जिसमें रंजीत पाहन ने अपना अपराध कबूल कर लिया है.
ये भी पढ़ें-रांची: आम की बिक्री पर कोरोना का ग्रहण, दाम में 25 फीसदी की आई गिरावट
क्या है पूरा मामला
तमाड़ के जोजोडीह की रहनेवाली गुरुवारी कुमारी रंजीत पाहन के साथ लिव इन रिलेशन में रहती थी, लेकिन रंजीत पाहन पिछले कुछ दिनों से किसी अन्य महिला के संपर्क में था. जिसको लेकर गुरुवारी ने आपत्ति जताई और धोखाधड़ी का मामला बताकर पुलिस में जाने की बात कही थी.
ये भी पढ़ें-युवक ने की आत्महत्या, परिजनों के चित्कार से सहमा पूरा गांव
हत्या कर पहाड़ी से फेंका शव
इसी को लेकर रंजीत पाहन ने गुरुवारी कुमारी से छुटकारा पाने के लिए उसे मौत के घाट उतारने का एक प्लान बनाया और इसी के अंतर्गत अपने पांच साथियों के साथ मिलकर गुरुवारी कुमारी को मरांगगुरु पहाड़ पर ले जाकर उसकी हत्या कर दी और वहां से शव को फेंक दिया.