झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

बारात में बवाल: विदाई के बाद घर आने पर दूल्हा दुल्हन का बहिष्कार

सिल्ली विधानसभा का सोनाहातु थाना क्षेत्र का जामडीह और चुंचुड़ी गांव में शादी समारोह में बारातियों के साथ नाच गान के दौरान मारपीट हो गई. मारपीट के बाद गांव के कुछ लोग भाग खड़े हुए. जब बचे खुचे बाराती वापस दूल्हा दुल्हन के साथ अपने गांव वापस आए तब गांव के कुछ युवक लाठी डंडा लेकर दूल्हा दुल्हन को गाड़ी से उतरने पर रोक लगा दी.

दूल्हा दुल्हन

By

Published : Jun 21, 2019, 10:25 AM IST

Updated : Jun 21, 2019, 10:43 AM IST

रांची: सिल्ली विधानसभा का सोनाहातु थाना क्षेत्र का जामडीह और चुंचुड़ी गांव, जहां एक ऐसा वाक्या देखने को मिला जो शायद ही आपने सुना होगा. मामला जामडीह और चुंचुड़ी गांव में शादी समारोह में बारातियों के साथ नाच गान करते हुए मारपीट का बताया गया.

दूल्हा दुल्हन का बहिष्कार
दूल्हा दुल्हन को घर घुसने की मनाहीमारपीट के बाद गांव के कुछ लोग भाग खड़े हुए. जब बचे खुचे बाराती वापस दूल्हा दुल्हन के साथ अपने गांव वापस आए तब गांव के कुछ युवक लाठी डंडा लेकर दूल्हा दुल्हन को गाड़ी से उतरने पर रोक लगा दी. रोक के बाद मामला गंभीर होता गया और पूरे 8-9 घंटे तक दूल्हा दुल्हन को घर घुसने की मनाही लगा दी.पुलिस ने मामला शांत करायाबाद में ग्रामीणों की सूचना पर मामले को सुलझाने के लिए थाना को हस्तक्षेप करना पड़ा. सोनाहातु थाना पुलिस द्वारा समझाने के बाद बहुत मुश्किल से दूल्हा दुल्हन को घर में प्रवेश कराया गया. समाजसेवियों ने भी समझाने बुझाने का काम किया और तब मामला शांत हुआ.

ये भी पढ़ें-YOGA DAY 2019: झारखंड में दिखा योग के प्रति लोगों का उत्साह



बहिष्कार करने वाले फरार
समाजसेवी उमेश महतो के अनुसार, अशिक्षा और नासमझी की वजह से दूल्हा दुल्हन का ग्रामीणों ने एक तरह से बहिष्कार किया. गांव में पुलिस के पहुंचने पर बहिष्कार करने वाले युवक अब तक फरार हैं.

Last Updated : Jun 21, 2019, 10:43 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details