रांची: मोबाइल पर पबजी गेम को लेकर अक्सर कोई न कोई मामला सामने आता रहता है. राजधानी रांची में पबजी गेम ने एक युवक को अपराधी बना दिया. मोबाइल छिनतई की वजह से युवक तो जेल गया ही उसका साथ देने वाला उसका दोस्त भी सलाखों के पीछे पहुंच गया.
क्या है पूरा मामला?
मोबाइल पर पबजी गेम के नशे की लत ने रांची में एक युवक को स्नैचर बना दिया. रांची मो. सैफ को मोबाइल पर पबजी गेम खेलने की लत है. मोबाइल पर पब्जी गेम खेलने के दौरान स्नैचरों ने उससे कुछ दिन पहले मोबाइल की छिनतई कर ली थी. उसके पास मोबाइल खरीदने के पैसे नहीं थे. पैसे की जुगाड़ करने के लिए वह अपने एक साथी बेलाल अंसारी के साथ मिलकर डोरंडा बजरंग बली मंदिर के पास एक व्यक्ति से मोबाइल छिनतई की वारदात को अंजाम दिया, लेकिन इसी बीच वह भीड़ के हत्थे चढ़ गया.
पबजी का नशा
अरगोड़ा पुलिस की पूछताछ में आरोपी सैफ ने बताया कि उसे डेढ़ साल से मोबाइल पर पबजी गेम खेलने की लत है. गेम खेले बिना उसके दिन नहीं गुजरता है. गेम खेलने के लिए ही वह मोबाइल की छिनतई किया था. उसने पुलिस को यह भी बताया कि वह पहली बार मोबाइल स्नैचिंग किया है. मोबाइल छिनतई के आरोपी सैफ और बेलाल अंसारी को अरगोड़ा पुलिस ने शनिवार को जेल भेज दिया है.
छिनतई कर भागने के क्रम में गिरा सैफ
पुरुलिया के पटमाजूरी निवासी राकेश मोदक किसी काम से शुक्रवार की रात रांची पहुंचे थे. वह रात साढ़े ग्यारह बजे स्टेशन से रातू रोड गए. वहां एक व्यक्ति से मुलाकात करने के बाद वह टेम्पो से अरगोड़ा चौंक पहुंचे. सवारी नहीं मिलने की वजह से वह मोबाइल पर बात करते हुए पैदल ही होटल की ओर जाने लगे. इसी दौरान अरगोड़ा चौक के समीप बजरंग बली के मंदिर के पास बाइक सवार और उनसे मोबाइल छिनतई कर भागने लगे.
राकेश के शोर मचाने के बाद कई लोग जमा हुए और स्नैचरों का पीछा किया. कुछ ही दूर पर स्नैचरों की बाइक सड़क पर गिर गई और दोनों गिर गए. पीछा कर रहे लोगों ने सैफ को दबोच लिया और दूसरा बेलाल मोबाइल लेकर फरार हो गया.
ये भी पढ़ें:रांची में तेज बारिश के बाद सर्दी ने दी दस्तक, लोगों को होने लगा ठंड का एहसास
पब्लिक ने जमकर पीटा
मोबाइल छीन कर भागने वाले सैफ को पब्लिक ने जमकर पीटा. इसके बाद अरगोड़ा पुलिस के हवाले कर दिया. उसकी निशानदेही पर पुलिस दूसरे आरोपी बेलाल को नदी ग्राउंड स्थित उसके घर से गिरफ्तार कर लिया.