झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

मातम में बदली छठ की खुशियां, सफाई के दौरान व्रती का बेटा तालाब में डूबा - पंडरा ओपी

रांची के पंडरा ओपी क्षेत्र के ललित नारायण मिश्रा कॉलोनी में छठ की खुशियां मातम में बदल गई. तालाब की सफाई के दौरान एक 15 वर्षीय छात्र की डूबने से मौत हो गई.

आशीष का शव

By

Published : Nov 2, 2019, 12:13 PM IST

रांची: पंडरा ओपी क्षेत्र के ललित नारायण मिश्रा कॉलोनी में छठ की खुशियां उस समय मातम में बदल गई, जब छठ तालाब की सफाई के दौरान एक 15 वर्षीय छात्र की डूबने से मौत हो गई. जिस छात्र की मौत हुई है उसकी मां भी छठ पर्व कर रही थी, लेकिन हादसे की वजह से परिवार की छठ की खुशियां मातम में बदल गई.

देखें पूरी खबर

कैसे घटी घटना
रांची के ललित नारायण मिश्रा कॉलोनी में रहने वाले सजल कुमार झा के 15 वर्षीय बेटे आशीष झा की छठ तालाब में डूबने से मौत हो गई. ललित नारायण मिश्रा कॉलोनी में ही आम लोगों के प्रयास से एक तालाब का निर्माण कई वर्षों पूर्व किया गया था. कॉलोनी के सभी लोग मिलकर उसी तालाब में छठ व्रत किया करते हैं.

ये भी पढ़ें-रांची: हार्डवेयर दुकान में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर राख

पैर फिसलने से हुआ हादसा
इसी बीच शनिवार को आशीष अपने दोस्तों के साथ तालाब की सफाई के काम में लगा हुआ था. इसी दौरान पैर फिसलने की वजह से वह तालाब के उस हिस्से में जा गिरा जहां पानी काफी अधिक था. इससे पहले कि आसपास मौजूद लोग कुछ समझ पाते आशीष पानी में डूबता चला गया. कुछ लोगों ने आशीष को बचाने की पूरी कोशिश की लेकिन वे इसमें सफल नहीं हो पाए.

एनडीआरएफ की टीम ने निकाला शव
छठ महापर्व को देखते हुए प्रशासन ने बड़े तालाबों और डैम में एनडीआरएफ की टीम को तैनात किया है. लेकिन छोटे तालाबों में एनडीआरएफ की टीम तैनात नहीं की गई है. ललित नारायण मिश्रा कॉलोनी के तालाब में छात्र के डूबने की सूचना एनडीआरएफ की टीम को दी गई. जिसके बाद आनन-फानन में एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची, लेकिन वह आशीष को नहीं बचा पाई. एक घंटे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आशीष के शव को टीम ने तालाब से बाहर निकाला और परिजनों को सौंप दिया.

ये भी पढ़ें- सांसद निशिकांत दुबे पर होगा FIR, चुनाव आयोग ने दिए निर्देश

घर में मातम
छठ महापर्व बच्चों और परिजनों के लंबी उम्र के लिए किया जाता है, लेकिन इसी दिन एक बेटा काल के गाल में समा गया. आशीष की मौत के बाद पूरे परिवार में मातम का माहौल है. आशीष की मां जो छठ की तैयारियों में जुटी हुई थी, वह बेसुध हो गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details