रांची:बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर झारखंड के दस जिलों की सीमाएं पूरी तरह सील कर दी गई हैं. सीमाओं को सील कर चेकनाकों पर 24 घंटे वाहनों की जांच की जा रही है. वहीं, नक्सल इलाकों में लगातार पुलिस एलआरपी चला रही है.
गहन जांच के बाद छोड़े जा रहे वाहन
बिहार जाने वाले रास्तों से अवैध शराब, हथियार, विस्फोटकों की सप्लायी रोकने के लिए मोबाइल चेकनाके बनाए गए हैं. पुलिस की मोबाइल पार्टी अचानक अभियान भी चला रही है. वहीं, बाइक और पैदल पेट्रोलिंग के लिए सुरक्षाबलों की तैनाती की गई है. सीमावर्ती इलाकों पर ड्रोन कैमरे से भी मॉनिटरिंग की जा रही है ताकि नक्सल गतिवधियों पर नजर रखी जा सके. सीमाओं पर चौकसी के लिए एसपीओ को भी अलर्ट किया गया है.
ये भी पढ़ें-आदिवासी बहुल राज्य का विकास प्रभावित करना चाहती है केंद्र सरकार: रामेश्वर उरांव
शराब, नगदी और विशेष नजर
बिहार के सीमावर्ती दस जिलों में सभी संदेहास्पद लोगों पर सर्विलांस रखी जा रही है. बिहार के साथ सूचना के आदान प्रदान के लिए टीम गठित की गई है. बिहार तक शराब और पैसों की खेंप न पहुंचे इसके लिए पुलिस और उत्पाद विभाग की संयुक्त टीम भी दस जिलों में गठित की गई है. एक्साइज एक्ट के सभी आरोपियों पर कार्रवाई का निर्देश भी दिया गया है.
कहां-कहां बनाया गया है चेकनाका
साहिबगंज- बिहार के भागलपुर, कटिहार की सीमा
- मिर्जा चौकी एनएच 80, पहाड़पुर, समदानाला घाट, शकुंतला सहाय घाट, गदाइ दरिया पिकेट, कारगिल पिकेट