झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

रांची: 18+ वैक्सीनेशन के लिए बुक करें स्लॉट, आज शाम 4 बजे से होगा जारी - रांची में कोरोना संक्रमण

18 प्लस वैक्सीनेशन के लिए रांचीवासी 28 मई को स्लॉट बुक कर सकते हैं. आगामी दो दिनों 29 और 30 मई तक के लिए स्लॉट जारी किया जाएगा. इसमें जिले के अलग-अलग टीकाकरण केन्द्रों के लिए स्लाॅट बुक किए जा सकते हैं.

Book slots for 18 plus vaccination in Ranchi
18 प्लस वैक्सीनेशन के लिए बुक करें स्लॉट

By

Published : May 28, 2021, 8:00 AM IST

रांची: जिले में 18-45 वर्ष के आयु वर्ग के लिए विभिन्न केंद्रों में टीकाकरण जारी है. इन केंद्रों में रजिस्ट्रेशन के बाद स्लॉट बुक करा चुके लोगों को वैक्सीन दी जा रही है. ऐसे में शुक्रवार शाम 4 बजे से स्लॉट जारी किया जाएगा.
18 प्लस वैक्सीनेशन के लिए रांचीवासी 28 मई को स्लॉट बुक कर सकते हैं. आगामी दो दिनों 29 और 30 मई तक के लिए स्लॉट जारी किया जाएगा. इसमें जिले के अलग-अलग टीकाकरण केन्द्रों के लिए स्लाॅट बुक किया जा सकता है. बुकिंग के समय लाभार्थी अपनी सुविधा अनुसार केंद्र और टाइम स्लॉट का चयन कर सकते हैैं.

रजिस्ट्रेशन के बाद बुक कर सकते हैं स्लॉट

18 प्लस टीकाकरण के लिए रजिस्ट्रेशन के बाद ही स्लॉट बुक होगा. गूगल प्ले स्टोर से CoWIN ऐप डाउनलोड कर या http://selfregistration.cowin.gov.in/ पर रजिस्ट्रेशन कर स्लॉट बुक किया जा सकता है. स्लाॅट बुक करने के बाद केंद्र पर निर्धारित समय पर पहुंचकर वैक्सीन ली जा सकती है जिस टीकाकरण केंद्र पर स्लॉट बुक किया गया है. वैक्सीनेशन की सुविधा वहीं उपलब्ध होगी. किसी दूसरे केंद्र में पर टीकाकरण नहीं होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details