झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

बाॅलीवुड फिल्म अभिनेता हर्षवर्धन देव ने वित्त मंत्री से की मुलाकात, फिल्म इंडस्ट्री के विकास की जताई संभावना - वित्त मंत्री डाॅ. रामेश्वर उरांव

बाॅलीवुड फिल्म अभिनेता हर्षवर्धन देव ने गुरुवार को झारखंड सरकार के वित्त मंत्री डाॅ. रामेश्वर उरांव से मुलाकात की. इस मुलाकात के दौरान झारखंड की फिल्म नीति और इसमें हुए विकास से संबंधित विषय पर चर्चा की गई.

jharkhand Finance Minister
फिल्म अभिनेता हर्षवर्धन देव

By

Published : Dec 18, 2020, 2:03 AM IST

रांची: झारखंड प्रदेश प्रोफेशनल कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष आदित्य विक्रम जायसवाल, बाॅलीवुड फिल्म अभिनेता हर्षवर्धन देव, श्रवण जैन और योगेश भाटिया ने गुरुवार को झारखंड सरकार के वित्त मंत्री डाॅ. रामेश्वर उरांव से मुलाकात की. इस मुलाकात के दौरान झारखंड की फिल्म नीति और इसमें हुए विकास से संबंधित विषय पर चर्चा की गई.

ये भी पढ़ें:अंचल और निबंधन कार्यालय के चप्पे-चप्पे की सीसीटीवी से होगी निगरानी, BDO पर भी नजर

इस मौके पर बाॅलीवुड फिल्म अभिनेता हर्षवर्धन देव ने कहा कि झारखंड की राजधानी रांची में फिल्म निर्माण के क्षेत्र में अपार संभावनाएं व्याप्त हैं. हर लाॅकेशन सीधे तौर पर प्राकृति से जुड़ा हुआ है. यहां फिल्म इंडस्ट्री का विकास बहुत तीव्र गति से हो सकता है. झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष सह वित्त मंत्री डाॅ. रामेश्वर उरांव ने फिल्म अभिनेताओं की बातों को गंभीरतापूर्वक सूना और कहा कि झारखंड सरकार फिल्म इंडस्ट्री के विकास करने और यहां के कला-संस्कृति के उत्थान और स्थानीय कलाकारों को अच्छे मंच प्रदान करने के लिए काफी संवेदनशील है.

उन्होंने कहा कि झारखंड की कला-संस्कृति, भाषा, बोली विश्व के मानस पटल पर दिखे. इसके लिए हमारी सरकार कटिबद्ध है. उन्होंने फिल्म अभिनेताओं द्वारा झारखंड में फिल्म की संभावनाएं तलाशने पर उनका स्वागत किया. उन्होंने कहा कि महागठबंधन सरकार इस क्षेत्र में विकास चाहती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details