झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

शहीद शांति भूषण का पार्थिव शरीर पहुंचा रांची, सीएम हेमंत और राज्यपाल रमेश बैस ने दी श्रद्धांजलि

छत्तीसगढ़ के बीजापुर में शहीद हुए झारखंड के सपूत शांति भूषण तिर्की को राज्यपाल रमेश बैस और सीएम हेमंत सोरेन ने श्रद्धांजलि दी है. शांति भूषण तिर्की नक्सलियों से मुठभेड़ के दौरान शहीद हो गए थे.

body-of-martyr-shanti-bhushan-reached-ranchi
शहीद शांति भूषण का पार्थिव शरीर पहुंचा रांची,

By

Published : Feb 13, 2022, 10:53 AM IST

Updated : Feb 13, 2022, 2:21 PM IST

रांची: झारखंड के वीर सपूत शहीद शांति भूषण तिर्की को राजधानी रांची स्थित सीआरपीएफ कैंप में भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई. श्रद्धांजलि के दौरान पूरा माहौल गमगीन हो गया था चाहे अधिकारी हो या फिर शहीद के परिवार वाले सब की आंखें नम थी.

ये भी पढ़ें-झारखंड के सपूत शांति भूषण तिर्की को नमन, नक्सलियों से लड़ते हुए बीजापुर में दी शहादत

राज्यपाल और सीएम ने दी श्रद्धांजलि:शहीद शांति भूषण तिर्की को रांची के सीआरपीएफ कैंप में श्रद्धांजलि दी गई. इस अवसर पर झारखंड के राज्यपाल रमेश बैस, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सहित सीआरपीएफ और झारखंड पुलिस के आला अधिकारी मौजूद थे. राज्यपाल और मुख्यमंत्री के बाद आला अधिकारियों ने भी शहीद कमांडेंट को श्रद्धांजलि अर्पित की.

देखें वीडियो

छत्तीसगढ़ में भी शहीद को श्रद्धांजलि:शहीद शशि भूषण तिर्की के पार्थिव शरीर के रांची रवाना होने से पहले छत्तीसगढ़ मे भी श्रद्धांजलि दी गई. बस्तर आईजी सुंदरराज, बस्तर पुलिस अधीक्षक जितेंद्र सिंह मीणा, बस्तर कलेक्टर रजत बंसल, कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष राजीव शर्मा के अलावा सीआरपीएफ बटालियन के आला अधिकारियों ने उनको श्रद्धांजलि दी है.

पत्नी को देख आंखे हुई सभी की नम:श्रद्धांजलि सभा के दौरान शहीद कमांडेंट शांति भूषण की पत्नी पुष्पा को देखकर मौके पर मौजूद सभी लोगों की आंखें भर आई. पत्नी पुष्पा तिर्की जब अपने पति को श्रद्धांजलि देने के लिए अपने परिवार वालों के साथ पहुंची तब वह कुछ देर के लिए अपने दिवंगत पति के पास ही रुक गई. शहीद कमांडेंट के पैर वाले हिस्से को काफी देर तक वह पकड़े रही. मौके पर मौजूद सीआरपीएफ की एक महिला अधिकारी ने उन्हें ढांढस बंधाया और फिर अपने साथ सीआरपीएफ कैंप ले गई. इस घटनाक्रम को देखते मौके पर मौजूद सभी लोगों के आंखों में आंसू आ गए.

शहीद की पत्नी पुष्पा तिर्की ने दी श्रद्धांजलि

सेवा विमान से लाया गया था शहीद का पार्थिव शरीर:इससे पहले झारखंड के सिमडेगा के रहने वाले असिस्टेंट कमांडेंट शांति भूषण तिर्की का पार्थिव शरीर रविवार सुबह रांची एयरपोर्ट पर पहुंचा था. रांची एयरपोर्ट पर पार्थिव शरीर के आने के बाद ही वीर शांति भूषण अमर रहे ,भारत माता की जय के नारों से पूरा एयरपोर्ट गूंजने लगा. गौरतलब है कि शनिवार को छत्तीसगढ़ के बीजापुर में हुए नक्सली हमले में झारखंड के वीर सपूत शांति भूषण तिर्की वीरगति को प्राप्त हो गए थे.

सीएम हेमंत सोरेन ने दी श्रद्धांजलि

नक्सलियों ने घात लगाकर किया था हमला:बता दें कि शनिवार को बीजापुर के बासागुड़ा थाने में सीआरपीएफ बटालियन की एक टुकड़ी पुतकेल गांव की ओर रवाना हुई थी. इस टीम में रोड ओपनिंग पार्टी भी शामिल थी. जब यह टीम पुतकेल गांव के करीब डोंगलचिता नदी के पास पहुंची तो घात लगाए नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी. जवान जब तक संभल पाते तब तक इस हमले में सीआरपीएफ के असिस्टेंट कमांडेंट शशि भूषण तिर्की शहीद हो गए. जबकि एक जवान इस हमले में घायल हो गया. जवान का नाम अप्पा राव बताया जा रहा है. हमले के बाद नक्सलियों ने सुरक्षाबलों के जवानों के हथियार भू लूट लिए थे.

सिमडेगा के रहने वाले है शांति भूषण:बीजापुर में नक्सलियों से लोहा लेते हुए शहीद हुए असिस्टेंट कमांडेंट शांति भूषण मूलतः झारखंड के सिमडेगा जिले के बोलबा प्रखंड के कसीरा गांव के रहने वाले थे. लेकिन उनका पूरा परिवार रांची के डिबडीह इलाके में कई वर्षों से रह रहा था. शहीद शांति भूषण तिर्की के पिता बीएसएफ से रिटायर होकर रांची स्थित आवास में ही रह रहे थे. छत्तीसगढ़ में पोस्टिंग होने के बाद शहीद की पत्नी पुष्पा तिर्की ,10 वर्षीय बेटा अनिकेत और ढाई साल की बेटी अनीशा अपने दादा के साथ ही रांची स्थित घर में ही रह रहे थे.

Last Updated : Feb 13, 2022, 2:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details