रांची: जिला नगर निगम के नए भवन में 18 जनवरी को पूजा कर विधि-विधान से कार्य शुरू किए जाने की तैयारी कर ली गई है. इसको ध्यान में रखते हुए शहर की मेयर आशा लकड़ा ने रविवार को नए भवन का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि नगर निगम के 30 से 35 विभाग है, जो छोटे से कार्यालय में चल रहा था. जिससे कई परेशानियां होती थी लेकिन नए भवन में काम शुरू होने से सभी परेशानियां दूर होंगी और आम लोगों को भी इसका फायदा मिलेगा.
बेहतरीन है रांची नगर निगम का भवन
उन्होंने कहा कि जुडको के बनाए गए रांची नगर निगम के नए भवन में कुछ कमियां थीं, जिसे पूरा करने का निर्देश दिया गया था. इसमें कुछ कमियों को दूर कर लिया गया है और जो काम अधूरे हैं, उसे भी पूरा किया जाएगा. उन्होंने कहा कि पूर्वी भारत का यह सबसे बेहतरीन रांची नगर निगम का भवन बनाया गया है. इसको लेकर उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास को धन्यवाद देते हुए कहा कि यह उन्हीं की देन है. उनके कार्यकाल में ही फंड आवंटित किया गया था, जिसकी वजह से यह भव्य इमारत बन पाया है.