झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

प्रॉमिस डे पर समाज के लिए लें संकल्प, युवाओं से की रक्तदान करने की अपील

प्रॉमिस डे ही एक ऐसा दिन होता है, जो प्रेमी प्रेमिका के रिश्तों में मजबूती लाने का काम करता है. रांची में इस दिन को खास तरीके से मनाया गया. रिम्स के चिकित्सक ने समाज के लिए रक्तदान किया और लोगों से रक्तदान करने की अपील की.

blood donate on promise day in ranchi
रक्तदान करते लोग

By

Published : Feb 12, 2021, 1:50 PM IST

रांची: फरवरी माह आते ही देश के युवा वर्ग रोमांचित हो जाते हैं. क्योंकि इस महीने में वह अपने प्यार का इजहार खुलकर करते हैं. 7 फरवरी से 14 फरवरी तक युवा अपने-अपने स्तर से अपनी प्रेमिकाओं को इजहार करते हैं और यह जताते हैं कि वह अपना जीवन उनके प्रति समर्पित कर देंगे. लेकिन कुछ युवा ऐसे भी हैं जो अपनी प्रेमिका या माशूका के लिए नहीं बल्कि समाज के लिए प्रेम का इजहार कर रहे हैं. इसी को देखते हुए रिम्स अस्पताल के युवा चिकित्सक वैलेंटाइन वीक के विशेष मौके पर समाज के लिए रक्तदान कर रक्त संग्रहित कर रहे हैं, ताकि जिंदगी से जंग लड़ रहे लोगों को समय पर रक्त देकर उन्हें जीत दिलाई जा सके.

देखें पूरी खबर
प्रॉमिस डे के मौके पर रिम्स के ब्लड बैंक में युवा चिकित्सक डॉक्टर चंद्र भूषण लगातार युवाओं को प्रेरित कर रक्तदान करवा रहे हैं. डॉक्टर चंद्र भूषण से प्रेरित होकर लोग रक्तदान करने रिम्स के ब्लड बैंक में पहुंच भी रहे हैं.


प्रॉमिस डे पर रक्तदान

रक्तदान करने पहुंचे राजीव रंजन बताते हैं कि ऐसे तो प्रॉमिस डे के दिन युवा अपने गर्लफ्रेंड को हमेशा साथ रहने का प्रॉमिस करते हैं, लेकिन आज की तारीख में यह जरूरत है कि हम समाज के लिए कुछ संकल्प लें ताकि रिम्स में आने वाले गरीब मरीजों को समय पर रक्त मिलता रहे. राजीव रंजन ने रक्तदान करते हुए लोगों से अपील की है कि लोग आगे आकर रक्तदान करें ताकि रक्तदान जैसा पुण्य काम दुनिया में कोई नहीं हो सकता.

लोगों को रक्तदान के लिए प्रेरित

लोगों को रक्तदान के लिए प्रेरित कर रहे युवा चिकित्सक डॉक्टर चंद्रभूषण बताते हैं कि वो खुद 25वीं बार रक्तदान कर रहे हैं. उन्होंने प्रॉमिस डे के दिन यह संकल्प लिया कि वह अपने पूरे जीवन काल में 100 बार से ज्यादा रक्तदान करेंगे ताकि जिंदगी से जूझ रहे लोगों को समय पर रक्त देकर उनकी जान बचा सके.

ये भी पढ़े-डॉक्टर्स की कमीः दो चिकित्सक के भरोसे पश्चिम सिंहभूम के 22 औषधालय


ज्यादा से ज्यादा युवा आकर करें रक्तदान

ब्लड बैंक के इंचार्ज डॉ. केके सिंह बताते हैं कि आज युवाओं को रक्तदान करते देख गर्व हो रहा है और यह निश्चित रूप से काफी सराहनीय है. इसके साथ ही उन्होंने राज्य के युवाओं से अपील की है कि वैलेंटाइन वीक के मौके पर ज्यादा से ज्यादा युवा आकर रक्तदान करें ताकि जरूरतमंदों की मदद की जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details