रांची: औषधि निरीक्षकों की जांच के बाद बरियातू स्थित झारखंड ब्लड बैंक को तत्काल सील कर दिया है, क्योंकि ब्लड बैंक को बिना मेडिकल ऑफिसर और नर्स के ही संचालित किया जा रहा था. शुक्रवार को जांच के बाद टीम ने ब्लड बैंक में देखा कि ना तो ब्लड बैंक के रक्त दाताओं की कोई रिकॉर्ड है और ना ही रख रखाव की अच्छी व्यवस्था. इसके अलावा कई अनियमितताएं भी पाई गई.
बिना रिकॉर्ड और नर्स के चल रहा ब्लड बैंक हुआ सील, डोनर का भी नहीं है कोई रिकॉर्ड - रांची में ब्लड बैंक सील की खबर
औषधि निरीक्षकों ने रांची में झारखंड ब्लड बैंक की जांच की, जिसके बाद बिना रिकॉर्ड और बिना नर्स के चल रहे ब्लड बैंक को सील कर दिया गया.
रक्तदान
ये भी पढ़े-हार्डवेयर और फल दुकान में लगी भीषण आग, दमकल की गाड़ियों ने आग पर पाया काबू
इन सब को देखते हुए औषधि निरीक्षक ने चेतावनी देते हुए कहा कि फिलहाल ब्लड बैंक को सील किया जाए और शनिवार को भी ब्लड बैंक की जांच की जाएगी. अगर संतोषजनक जवाब नहीं मिलता है तो आगे की कार्रवाई भी की जाएगी.