झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

झारखंड में अब तक ब्लैक फंगस के 125 मामले, 7 जिला रेड जोन मेंं शामिल

कोरोना वायरस (Corona Virus) के बाद अब झारखंड में ब्लैक फंगस (Black Fungus) पांव पसार रहा है. राज्य में ब्लैक फंगस के अब तक 125 नए मामले सामने आए है. अब तक राज्य में 20 लोगों की जान जा चुकी है.

black-fungus-cases-in-jharkhand
ब्लैक फंगस

By

Published : Jun 13, 2021, 8:24 AM IST

रांची: राज्य में ब्लैक फंगस (Black Fungus) के अब तक 125 केस मिल चुके हैं. जिसमें से 77 कंफर्म केस और 48 संदिग्ध है. अब तक ब्लैक फंगस (Black Fungus) के 20 मरीजों की मौत हो चुकी है. जबकि 15 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए हैं.


ब्लैक फंगस को लेकर 07 जिले रेड जोन मेंं
स्वास्थ्य विभाग ने ब्लैक फंगस (Black Fungus) के बढ़ते मामले को देखते हुए राज्य के 7 जिलों को रेड जोन में शामिल किया गया है. इनमें से रांची, रामगढ़, पलामू, हजारीबाग, गिरिडीह, गढ़वा और पूर्वी सिंहभूम जिला शामिल है.

ब्लैक फंगस के 28 कंफर्म केस
ब्लैक फंगस (Black Fungus) के 28 कंफर्म और 16 संदिग्ध हैं. रांची में दो मरीजों की मौत भी हो चुकी है और एक डिस्चार्ज हो चुका है. वहीं पूर्वी सिंहभूम जिला में 17 कंफर्म और दो संदिग्ध है. वहीं, 5 की मौत हो चुकी है और 2 डिस्चार्ज हो चुके हैं. हजारीबाग में 4 कंफर्म और 4 संदिग्ध हैं. यहां 1 की मौत हो चुकी है और 1 डिस्चार्ज हो चुका है. गढ़वा में 2 कंफर्म व 6 संदिग्ध है. रामगढ़ में 4 कंफर्म और तीन संदिग्ध हैं. यहां 2 की मौत हो चुकी है और 1 डिस्चार्ज हो चुका है. गिरिडीह में 4 कंफर्म और 2 संदिग्ध है. पलामू जिले में 2 कंफर्म और 4 संदिग्ध हैं. यहां 1 डिस्चार्ज हो चुका है.

लिपोसोमल अम्फोटेरिसिन बी पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध
झारखंड में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (National Health Mission) झारखंड के IEC नोडल अधिकारी सिद्धार्थ त्रिपाठी ने फिर दोहराया है कि राज्य में म्यूकर माइकोसिस के इलाज के लिए लिपोसोमल अम्फोटेरिसिन बी पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है. सभी जिलों को दवा भेज दी गई है. निजी अस्पताल भी NHM से amphojharkhand@gmail.com पर डिमांड कर उचित कीमत पर दवा प्राप्त कर सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details