रांची: 'तांडव' वेब सीरीज के खिलाफ भारतीय जनता युवा मोर्चा ने बुधवार को अरगोड़ा थाने में एफआईआर दर्ज कराई है. उन्होंने मांग की है कि इस वेब सीरीज को बैन करते हुए इसके निर्देशक और कलाकारों को गिरफ्तार किया जाए. मोर्चा के नेताओं ने कहा कि ओटीटी प्लेटफॉर्म पर अली अब्बास द्वारा निर्मित 'तांडव' वेब सीरीज 16 जनवरी से प्रदर्शित हो रही है.
इस वेब सीरीज के पहले ही भाग में हिंदू देवी देवताओं का घोर अपमान होते हुए दिखाया गया है, जिससे हिंदू समाज के लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंची हैं. कहीं ना कहीं इस वेब सीरीज में सांप्रदायिक भावनाओं को भड़काने के कार्य किए गए हैं. इसको लेकर सोशल मीडिया पर बड़े स्तर पर विरोध भी किया जा रहा है. ऐसे में भाजयुमो ने वेब सीरीज के निर्देशक अली अब्बास, राइटर गौरव सोलंकी, प्रोड्यूसर हेमासु कृष्ण मेहरा, अभिनेता सैफ अली खान, अभिनेता मो. जीशान अयूब, अभिनेत्री कृतिका कायरा और अभिनेत्री डिंपल कपाड़िया के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है.