झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

रांची: 'तांडव' वेब सीरीज के खिलाफ BJYM ने दर्ज कराई FIR , बैन करने की मांग - भारतीय जनता युवा मोर्चा की खबर

भारतीय जनता युवा मोर्चा ने 'तांडव' वेब सीरीज को लेकर आपत्ति जताई है. उन्होंने वेब सीरीज के अरगोड़ा थाने में एफआईआर दर्ज कराई है. इसके साथ ही वेब सीरीज को बैन और निर्देशक और कलाकारों को गिरफ्तार करने की मांग की है.

bjym filed fir against tandav web series in ranchi
भाजयुमो ने कराया एफआईआर दर्ज

By

Published : Jan 20, 2021, 2:00 PM IST

Updated : Jan 20, 2021, 2:06 PM IST

रांची: 'तांडव' वेब सीरीज के खिलाफ भारतीय जनता युवा मोर्चा ने बुधवार को अरगोड़ा थाने में एफआईआर दर्ज कराई है. उन्होंने मांग की है कि इस वेब सीरीज को बैन करते हुए इसके निर्देशक और कलाकारों को गिरफ्तार किया जाए. मोर्चा के नेताओं ने कहा कि ओटीटी प्लेटफॉर्म पर अली अब्बास द्वारा निर्मित 'तांडव' वेब सीरीज 16 जनवरी से प्रदर्शित हो रही है.

देखें पूरी खबर

इस वेब सीरीज के पहले ही भाग में हिंदू देवी देवताओं का घोर अपमान होते हुए दिखाया गया है, जिससे हिंदू समाज के लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंची हैं. कहीं ना कहीं इस वेब सीरीज में सांप्रदायिक भावनाओं को भड़काने के कार्य किए गए हैं. इसको लेकर सोशल मीडिया पर बड़े स्तर पर विरोध भी किया जा रहा है. ऐसे में भाजयुमो ने वेब सीरीज के निर्देशक अली अब्बास, राइटर गौरव सोलंकी, प्रोड्यूसर हेमासु कृष्ण मेहरा, अभिनेता सैफ अली खान, अभिनेता मो. जीशान अयूब, अभिनेत्री कृतिका कायरा और अभिनेत्री डिंपल कपाड़िया के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है.

ये भी पढ़े- रांचीः गणतंत्र दिवस की तैयारियां शुरू, वीडियो में देखिए जवानों की रिहर्सल परेड


वेब सीरीज को बैन करने की मांग
भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्य प्रभास ने कहा कि वेब सीरीज के पहले भाग में ही हिंदू देवी देवताओं का अपमान किया गया है और अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया है. इससे सनातन धर्म के अनुयायियों का मजाक उड़ाया गया है. उन्होंने कहा कि कहीं ना कहीं यह फैशन बन गया है और इसके जरिए पैसा कमाने का काम किया जा रहा हैं.

उन्होंने कहा कि युवा मोर्चा का एक-एक कार्यकर्ता सनातन धर्म की रक्षा के लिए प्रतिबंध है और पूरा जीवन सनातन धर्म के लिए न्योछावर करने के लिए तैयार है. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर इस पर रोक नहीं लगी तो आक्रामक आंदोलन किया जाएगा. उन्होंने मांग की है कि इस वेब सीरीज को बैन किया जाए और नामजद लोगों की गिरफ्तारी की जाए.

Last Updated : Jan 20, 2021, 2:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details