झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

राज्य में बढ़ते अपराध को लेकर भाजयुमो का विरोध प्रदर्शन, हेमंत सरकार को बताया आदिवासी विरोधी

राज्य में बढ़ते आपराधिक घटना के विरोध में भाजयुमो ने कैंडल मार्च निकाला. इस दौरान भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और आदिवासी विरोधी बताया.

BJYM candle march in ranchi
भाजयुमो का कैंडल मार्च

By

Published : Feb 28, 2021, 7:24 AM IST

रांची: राजधानी सहित राज्यभर में बढ़ रहे आपराधिक घटना के विरोध में भारतीय जनता युवा मोर्चा की ओर से कैंडल मार्च निकाला गया. रांची यूनिवर्सिटी गेट से अलबर्ट एक्का चौक तक हाथों में कैंडल लिए सड़क पर उतरे भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने इस दौरान राज्य सरकार के विरोध में जमकर नारेबाजी की.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-BIT मेसरा में वेबिनार का आयोजन, एयरोस्पेस सोसाइटी के बारे में दी गई संक्षिप्त परिचय

गुमला के कामडारा में हुए नरसंहार और राजधानी रांची में आदिवासी दंपती की हुई हत्या से नाराज भाजयुमो के कार्यकर्ताओं ने हेमंत सोरेन सरकार पर नाराजगी जताते हुए कहा कि जब से यह सरकार आई है, तब से आदिवासी असुरक्षित हैं, लगातार उनकी हत्या हो रही है.

इस अवसर पर भाजयुमो के प्रदेश अध्यक्ष किसलय तिवारी और मेयर आशा लकड़ा ने राज्य सरकार को आदिवासी विरोधी बताते हुए कहा कि अपराधी बेखौफ हैं और सरकार असंवेदनशील बनी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details