झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

राज्यसभा चुनाव से पहले होगी BJP की नई कार्यसमिति की घोषणा, मरांडी समर्थकों समेत पुराने चेहरों को मिलेगी जगह - BJP's new working committee of jharkhand

दीपक प्रकाश के प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद से अब तक झारखंड बीजेपी की कार्यसमिति की घोषणा नहीं हुई है. उनकी नियुक्ति के कुछ दिनों के बाद राज्यसभा चुनाव की घोषणा हो गयी और दीपक प्रकाश बीजेपी के उम्मीदवार बने, लेकिन कोरोना के कहर की वजह से रास चुनावों की तारीख आगे बढ़ा दी गयी. साथ ही प्रदेश कार्यसमिति का गठन भी टल गया.

announcement of bjp state executive
बीजेपी कार्यालाय

By

Published : Jun 6, 2020, 5:50 PM IST

रांची: राज्य में प्रमुख विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी की नई प्रदेश कार्यसमिति के गठन का ऐलान राज्यसभा चुनावों के पहले हो जाएगा. कोरोना महामारी की वजह से हुई देर के बाद अब पार्टी इस बाबत और डिले करने की पक्षधर नहीं है. दरअसल, प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने राज्य में पार्टी की बागडोर संभाली है. इस साल फरवरी के आखिरी हफ्ते में दीपक प्रकाश को बीजेपी का प्रदेश अध्य्क्ष बनाया गया. उनकी नियुक्ति के कुछ दिनों के बाद राज्यसभा चुनाव की घोषणा हो गयी और दीपक प्रकाश बीजेपी के उम्मीदवार बने, लेकिन कोरोना के कहर की वजह से रास चुनावों की तारीख आगे बढ़ा दी गयी. साथ ही प्रदेश कार्यसमिति का गठन भी टल गया.

देखें पूरी खबर

कुछ पुराने चेहरे होंगे लिफ्ट, कुछ नए को मिलेगी एंट्री

हालांकि रास चुनाव की नई तारीख 19 जून तय हुई है. वहीं पार्टी के अंदरखाने से मिली जानकारी के अनुसार उसके पहले प्रदेश कार्यसमिति की घोषणा हो जाएगी. नई कमिटी को पूरी तरह से बैलेंस करनी की कवायद की जा रही है. उसमें कुछ पुराने चेहरों को लिफ्ट किया जाएगा. वहीं, नए लोगों को भी जगह दी जायेगी. पार्टी के फार्मूले पर यकीन करें तो वैसे पुराने नेताओं को लिफ्ट किया जाएगा. अंदरूनी सूत्रों की मानें तो सुबोध सिंह गुड्डू, आदित्य साहू, प्रदीप वर्मा समेत प्रवक्ताओं में से कुछ लोग के नाम पर चर्चा चल रही है.

पाइपलाइन में हैं झाविमो के नेताओं के नाम

दरअसल, बाबूलाल मरांडी की बीजेपी में घर वापसी के बाद झाविमो के कुछ ऐसे चेहरे हैं जिन्हें बीजेपी की टीम में शामिल किया जा सकता है. उनमें कोल्हान इलाके में सक्रिय अभय सिंह, संथाल के विनोद शर्मा, रांची से संतोष कुमार, कोयलांचल से सरोज सिंह समेत शोभा यादव और सुनीता कुमारी कुछ प्रमुख नाम हैं. पार्टी के अंदर इनके नाम पर विचार चल रहा है.

ये भी पढ़ें-कोरोना संक्रमण काल में बीजेपी ने लिया वर्चुअल रैली का सहारा, भाजयुमो की वर्चुअल रैली में पहुंचे बाबूलाल मरांडी

4 'पावर सेंटर' का भी होगा टेस्ट

प्रदेश इकाई के कथित पावर सेंटर का होगा लिटमस टेस्ट पार्टी के अंदरूनी सूत्रों का यकीन करें तो नई कमिटी की घोषणा के दौरान पार्टी के कथित तौर पर 4 'पावर सेंटर' का भी टेस्ट होगा. एक तरफ जहां मरांडी की घर वापसी के बाद उनके नजदीकी कार्यसमिति में जगह पाने की इच्छा रखते हैं. वहीं दूसरी तरफ केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास के समर्थक भी उम्मीद लगाए बैठे हैं. हालांकि केंद्रीय नेतृत्व का सीधा फरमान है कि युवा और परफॉर्मेंस के आधार पर ही प्रदेश पदाधिकारियों की नियुक्ति हो. पिछली कमिटी के ऐसा था स्वरूपनवंबर 2016 में प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा की टीम में 153 सदस्यों में 8 उपाध्यक्ष, 3 महामंत्री, 7 मंत्री समेत 76 कार्यसमिति सदस्य बनाए गए थे. साथ ही 44 विशेष आमंत्रित सदस्यों की घोषणा भी की गई थी. वहीं, युवा मोर्चा की कमान अमित कुमार, महिला मोर्चा की आरती सिंह, अनुसूचित जनजाति की रामकुमार पाहन, अनुसूचित जाति मोर्चा की नीरज पासवान, अल्पसंख्यक मोर्चा की सोना खान, किसान मोर्चा की ज्योतिरेश्वर सिंह और पिछड़ी जाति मोर्चा की कमान अमरदीप यादव को सौंपी गई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details