रांची: लोकसभा चुनावों में जीत सुनिश्चित करने के लिए बीजेपी हर तरह के टूल्स का प्रयोग करने में जुटी है. पार्टी राज्य में 14 लोकसभा सीट पर जीत के अपने लक्ष्य को पूरा करने के लिए हरसंभव कोशिश कर रही है. इसी कोशिश में पार्टी का आईटी सेल पूरे जोर-शोर से जुड़ा हुआ है.
सोशल मीडिया और अन्य डिजिटल प्लेटफार्म पर मजबूत
इसमें पार्टी के युवा कार्यकर्ताओं की एक टीम है, जो डिजिटल प्लेटफॉर्म पर प्रदेश बीजेपी की गतिविधियों को न केवल अपडेट करती है, बल्कि सोशल मीडिया और अन्य डिजिटल प्लेटफार्म पर अपनी मजबूत उपस्थिति बनाए रहने का दावा करती है. प्रदेश में बीजेपी आईटी सेल के प्रमुख भानु जालान की माने तो सोशल मीडिया और डिजिटल प्लेटफॉर्म का प्रादुर्भाव पार्टी में 2009 में चुनाव के बाद हुआ.
ये भी पढ़ें-सरायकेला में छऊ महोत्सव की शुरुआत, कलाकारों ने की लोकतंत्र के महापर्व में हिस्सा लेने की अपील
हर तरह की गतिविधि डिजिटली अपडेट
उन्होंने कहा कि बीजेपी के तत्कालीन राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने प्रयास किया और हर प्रदेश में बाकायदा आईटी सेल स्थापित किया गया. उन्होंने कहा कि 2014 के इलेक्शन के बाद सोशल मीडिया का असली महत्व सामने आया. यही वजह है कि पार्टी की यह टीम न केवल पार्टी नेताओं बल्कि हर तरह की गतिविधियों को डिजिटली अपडेट कर रही है.
विपक्षी दल इस मामले में काफी पीछे
उन्होंने कहा कि यह एक ऐसा प्लेटफार्म है जिस के मार्फत बड़े समूह को टारगेट कर अपनी बातें कही जाती है और इसका उपयोग हर राजनीतिक दल चुनावों में करता है. उन्होंने दावा किया कि झारखंड में बीजेपी की डिजिटल उपस्थिति और सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफार्म पर मौजूदगी काफी 'ब्रॉड' है. पार्टी सूत्रों की माने तो सात अलग-अलग प्लेटफार्म पर झारखंड बीजेपी एक्टिव है. जिसमें फेसबुक, टि्वटर, व्हाट्सएप, यूट्यूब, शेयर चैट, इंस्टाग्राम और पार्टी का अपना वेबसाइट है. वहीं तुलनात्मक अध्ययन करें तो विपक्षी दल इस मामले में काफी पीछे हैं.